थाना एत्माद्दौला की बालकनी से गिरकर सब इंस्पेक्टर की मौत
आगरा, 24 अगस्त। थाना एत्माद्दौला परिसर स्थित बैरक की बालकनी से गिरकर शुक्रवार की देर रात उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार तिवारी की मृत्यु हो गई। वह 50 वर्ष के थे और झांसी जिले के रहने वाले थे।
बताया गया है कि पुलिस लाइन में तैनात कुलदीप की ड्यूटी शुक्रवार को पुलिस भर्ती परीक्षा में लगी थी। शाम की पाली की परीक्षा के बाद दारोगा थाने की बैरक में रुके थे। वह शुक्रवार देर रात लघुशंका के लिए उठे। लघुशंका के बाद बैरक में आते समय बालकनी से गिर गए। पुलिस उन्हें तुरंत अस्पताल ले गई, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
कुलदीप झांसी के थाना नवाबाद के महाराणा प्रताप नगर रहने वाले थे। वर्ष 1991 में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे। औरैया से तीन सप्ताह पहले ही स्थानांतरित होकर आगरा आए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को उनकी मृत्यु की सूचना दे दी गई।
Post a Comment
0 Comments