परेशान महिलाओं ने गंदगी के बीच बैठकर गए भजन

आगरा, 24 अगस्त। थाना सदर क्षेत्र में सेवला के सरवन नगर क्षेत्र की महिलाओं ने शनिवार को गंदगी के बीच में बैठकर ढोलक पर भजन गाए। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पिछले 25 सालों से यहां विकास नहीं हुआ है। 
नगर निगम की तरफ से भी तमाम शिकायतों के बाद सुनवाई नहीं हुई है। क्षेत्र में लोगों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर लगा दिए हैं। इन पोस्टों पर लिखा है विकास नहीं इसलिए घर बिकाऊ है।
परेशान लोगों ने सरवन नगर का नाम बदलकर गंदगी नगर कर दिया है। शनिवार को क्षेत्र की महिलाएं ढोलक लेकर गंदगी के बीच गली में बैठ गई और भजन गाने शुरू कर दिए। उनका कहना था कि आज तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। वह घर बेचने को मजबूर हैं। 
_____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments