आगरा के जूनियर डाक्टरों ने की हड़ताल, कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या पर आक्रोश

आगरा, 12 अगस्त। कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से नाराज एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। इस हत्याकांड से देश भर के जूनियर डॉक्टर आक्रोशित हैं। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए एम्स,​ दिल्ली सहित देश भर के मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। 
एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ ही प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार की दोपहर हड़ताल कर दी। हालांकि उन्होंने इमरजेंसी सेवाएं जारी रखीं। हड़ताल से मरीजों को परेशानी होने लगी है।
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर की विगत शुक्रवार को सेमिनार हॉल में रेप के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दरिंदगी सामने आने के बाद देश भर के मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि पुलिस इस मामले को रविवार तक नहीं सुलझा पाती है तो सीबीआई को जांच सौंपी जाएगी।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments