ताजमहल की मुख्य गुम्बद में पानी की बोतल ले जाने पर रोक हटी

आगरा, 25 अगस्त। ताजमहल की मुख्य गुम्बद में पानी की बोतल ले जाने पर लगाई गई रोक हटा ली गई है। करीब 19 दिन पहले लगाई गई इस रोक के कारण पर्यटकों को परेशानी हो रही थी। अब सभी पर्यटक ताजमहल के अंदर मुख्य गुंबद तक पानी की बोतल ले जा सकेंगे।
गौरतलब है कि ताजमहल को तेजो महालय शिव मंदिर बताने वाले हिंदूवादी संगठनों ने श्रावण मास में पानी की बोतल में गंगाजल ले जाने के बाद मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल से पानी डालते हुए दावा किया था कि गंगाजल उन्होंने चढ़ाया। इसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और सीआईएसएफ ने मुख्य गुम्बद में पानी की बोतल ले जाने पर रोक लगा दी थी।
ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी का कहना है कि मुख्य गुम्बद पर पानी की बोतल ले जाने पर लगी रोक शनिवार को हटा दी गई। टूरिस्ट गाइड एसोसियेशन श्रावण मास खत्म होने के साथ ही इस रोक हटाने की मांग कर रही थी।
_____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments