सिकंदरा की जल निकासी समस्या के स्थायी समाधान को नाला निर्माण के लिए 80 करोड़ का अनुस्मारक पत्र भेजा गया, उद्योग बंधु की बैठक में उठे कई मुद्दे

आगरा,  24 अगस्त। मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने शनिवार को आयुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक लेते हुए मंडल के सभी जिलों में उद्योगों की स्थिति की समीक्षा की और सरकारी योजनाओं की प्रगति जानी।
बैठक में बताया गया कि यूपीएसआईडीसी क्षेत्र सिकंदरा में ही पूर्व निर्मित स्टोर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम में जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान को नाला निर्माण हेतु एडीए विभाग द्वारा लगभग 80 करोड़ की प्रस्तावित धनराशि स्वीकृत कराने के लिए शासन को अनुस्मारक पत्र प्रेषित किया गया है।
इसके अलावा सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के उंचे-नीचे लेवल को समतल कराने के 70 कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं। हरीपर्वत से सेंट जोन्स चैराहे के मध्य रेलवे लाइन के ऊपर सड़क के चौड़ीकरण हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शासन को भेजी गयी कार्ययोजना अनुमोदित हो गयी है। 
फाउण्ड्री नगर में स्ट्रीट लाईट कार्यरत न होने, सड़क व नाली-खंरजे टूटे होने तथा कूड़ा सही से निस्तारण न होने से संबंधित क्रम में अवगत कराया गया कि नगर निगम और पीडब्लूडी द्वारा लगभग 8 करोड़ के कार्य किए गये। पीडब्लूडी विभाग का 20 प्रतिशत काम बाकी है। शेष कार्य भी जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में फाउण्ड्री नगर में यूपीएसआईडीसी द्वारा छोड़े गये पार्क की जमीन पर से अवैध कब्जे हटाने, झाड़ियां साफ करने के निर्देश दिए गए।
विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से गढ़ी रामी को जाने वाली सड़क, सम्पर्क मार्ग तथा एनएच-93 से नगला आशा सड़क के चैड़ीकरण हेतु शासन को भेजे गये पत्र का कोई जबाव नहीं आने पर रिमाइंडर भेजने के निर्देश दिए। वहीं नगर निगम द्वारा संपत्ति कर हेतु भेजे नोटिस व आपत्ति निस्तारण के प्रकरण एवं विकास से संबंधित कुछ उद्यमियों की शिकायत पर नगरायुक्त महोदय को अलग से बैठक करने के निर्देश दिए।
औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई में रेलवे लाइन पुलिया तक निर्मित नाले की जल निकासी प्रकरण में बताया गया कि नुनिहाई औद्योगित आस्थान क्षेत्र में नाला निर्माण हेतु लगभग 78 लाख का एस्टीमेट तैयार किया गया है। निर्देश दिए गये कि कार्ययोजना का एक बार पुनः परीक्षण करने के बाद ही टेंडर निकाला जाए। 
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण, औद्योगिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments