गली के कुत्तों पर तेजाब डाला, एक मृत, तीन घायल

आगरा, 18 अगस्त। थाना नाई की मंडी क्षेत्र में किसी सिरफिरे व्यक्ति ने गली में घूमने वाले कुत्तों को तेजाब डालकर जला दिया। एक कुत्ते की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है। इस मामले में कुत्तों की देखभाल करने वाली सामाजिक संस्था केस्पर्स होम की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।
समझा जाता है कि गली के कुत्तों से परेशान किसी व्यक्ति ने इस हरकत को अंजाम दिया। इसकी सूचना केस्पर्स होम को लगी, तो उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने तीनों घायल कुत्तों को उपचार के लिए जानवरों के अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस कृत्य को अंजाम देने वाले की तलाश कर रही है।
जानवरों के साथ अत्याचार के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। विगत दिवस वन विभाग और पेटा की टीम ने आलोक नगर कालोनी में पेड़ से बांधकर रखे गए लंगूर को मुक्त कराया था।
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments