कमलानगर कावेरी कुंज के बहुचर्चित महिला डॉक्टर हत्याकांड के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, जुर्माना भी || टीवी रिचार्ज करने वाले शुभम पाठक ने की थी हत्या, बच्चों ने ऊपर कमरे में छुपकर बचाई थी जान
आगरा, 06 जुलाई। कमला नगर में करीब साढ़े तीन साल पहले महिला चिकित्सक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या और लूट के बहुचर्चित मामले में विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावी क्षेत्र रविकांत ने शनिवार को अभियुक्त शुभम पाठक को आजीवन कारावास और सत्रह हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई।
कमलानगर के कावेरी कुंज निवासी डा निशा सिंघल (34 वर्ष) की उनके घर में चाकू से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में शुभम पाठक पुत्र हरिओम पाठक निवासी न्यू सीता नगर रामबाग, थाना एत्माद्दौला को गिरफ्तार किया था।
अभियोजन पक्ष की तरफ से वादी के वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक शर्मा एवं एडीजीसी आदर्श चौधरी ने वादी, उनकी सात वर्षीया पुत्री, थानाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा सहित आठ गवाह अदालत में पेश किये।
मुकदमे के विचारण उपरांत वादी के अधिवक्ता दीपक शर्मा एवं एडीजीसी आदर्श चौधरी के तर्क एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावी क्षेत्र रविकांत ने हत्या के आरोपी शिवम पाठक को आजीवन कारावास एवं पांच हजार रुपये के अर्थदंड, लूट के आरोप में 10 वर्ष कैद एवं पांच हजार रुपये के अर्थदंड, हत्या प्रयास में पांच वर्ष कैद एवं पांच हजार रुपये के अर्थदंड एवं आयुध अधिनियम में दोषी पाते हुये उसे दो वर्ष कैद एवं दो हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। अदालत ने सभी सजाएं साथ-साथ चलाने के आदेश दिये।
पत्नी चली गई तो जेवर का क्या करूंगा
पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से बरामद लाखों रुपये के जेवर एवं नकदी को वादी मुकदमा द्वारा रिलीज नहीं कराया गया। उनका कहना था जब पत्नी ही चली गई तो उसके आभूषण आदि लेकर क्या करूंगा। इस बाबत अदालत ने आदेश दिया कि रिलीज प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त सामान राज्य सरकार के पक्ष में जब्त किया जाए।
वादी मुकदमा डॉ अजय कुमार सिंघल निवासी कावेरीकुंज ने थाना कमलानगर में तहरीर देकर कहा था कि 20 नवम्बर, 2020 की शाम करीब पांच बजे वह अपने हॉस्पिटल से घर का गेट खोल अंदर गये तो देखा कि उनकी पत्नी डॉ. निशा सिंघल लॉबी में लहूलुहान हालत में पड़ी थीं। पत्नी की गर्दन में चाकू के गहरे घाव थे, जिनसे खून बह रहा था। उन्होंने घबराकर कर अपनी पुत्री नायशा (7 वर्ष) एवं पुत्र अदवय को आवाज लगाई तो दोनों बच्चे ऊपर के कमरे से घबराकर रोते हुये नीचे आये। बच्चों ने बताया कि जो शुभम अंकल जियो टीवी रिचार्ज करने के लिये पहले घर आये थे, वही आज भी आये थे, उन्होंने ही मम्मी की गर्दन पर चाकू से हमला किया, जिससे मम्मी जमीन पर गिर गईं। उसने हम पर भी हमला कर जख्मी कर दिया। हम किसी तरह जान बचा कर ऊपर वाले कमरे में घुस गये। डॉ अजय कुमार सिंघल ने बेडरूम में जाकर देखा तो अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। घर से जेवर, नकदी आदि गायब थे। पत्नी को रवि हॉस्पिटल ले जाने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वादी की तहरीर पर आरोपी शिवम पाठक के विरुद्ध हत्या, लूट आदि का मुकदमा दर्ज हुआ।
घटना वाले दिन की देर रात्रि 12.30 बजे ही कमलानगर थानाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी की घेराबंदी की। आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस दल पर फायर किये, जिससें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली मार उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गये जेवर, नकदी आदि के साथ-साथ तमंचा, कारतूस एवं हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया। उक्त मामले में आरोपी शिवम पाठक के विरुद्ध हत्या प्रयास एवं आयुध अधिनियम के तहत थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज हुआ।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments