Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 06 जुलाई। घर से नाराज होकर चली आई एक युवती को थाना जीआरपी आगरा कैंट पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
यह युवती आगरा कैंट स्टेशन पर गुमसुम और परेशान बैठी हुई थी। जीआरपी को इसकी जानकारी हुई तो वह उसे थाने ले आई। युवती ने अपना नाम अनुराधा पुत्री त्रिभुवन निवासी जंगल अयोध्या प्रसाद थाना गुलरिया जिला गोरखपुर (उ.प्र.) बताया। उसका कहना था कि वो किसी बात पर नाराजगी के चलते घर से चली आई। अब रास्ता भटक गई है और घर जाना चाहती है। थाना कार्यालय द्वारा लड़की द्वारा बताये गये उसके पिता के मोबाइल फोन नम्बर सूचना दी गयी। पिता त्रिभुवन अपनी पत्नी उर्मिला के साथ जीआरपी कैंट आए। कानूनी कार्रवाई कर उसे परिजनों को सौंपा गया।
________________________________________
आगरा, 06 जुलाई। थाना सदर क्षेत्र के बुंदू कटरा निवासी सुरेश गुप्ता के इकलौते बेटे अनूप गुप्ता की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रेलिंग में करंट आने से अनूप की मौत हो गई।
देर शाम को उनका बेटा अनूप छत पर रेलिंग के सहारे टहल रहा था। तभी अचानक से रेलिंग में करंट आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। लगभग एक घंटे बाद जब परिजन छत पर पहुंचे तब बेटे को रेलिंग के सहारे पड़ा देख सहम गए। आनन-फानन में पास के ही चिकित्सक के पास ले गए तो उसने मृत घोषित कर दिया।
सुरेश गुप्ता के घर के सामने विद्युत पोल लगा है जो बिल्कुल छत से सटा हुआ है। छत के फ्रंट में रेलिंग लगी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि विद्युत पोल के बिल्कुल नजदीक होने से रेलिंग में करंट आया।
________________________________________

बिजनेस आईडियाज के लिए छात्रों का सम्मान
आगरा, 06 जुलाई। काॅर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस (सीसीएलए) द्वारा पिछले दिनों आयोजित किये गए स्टार्टअप एरा कॉन्क्लेव में बिजनेस आईडियाज पेश करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि यदि आपमें कल्पना शक्ति है, अच्छे बिजनेस आईडियाज हैं और उसे आप क्रियान्वित कर सकते हैं, तो आप निश्चित रूप से विजेता बनेंगे। आकड़ों के अनुसार 7 प्रतिशत सीमित नौकरियां हैं, शेष 93 प्रतिशत के हाथ निराशा ही लगनी है। विशिष्ट अतिथि एनएसआईसी के शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र सूर्यवंशी थे। अध्यक्षता एके सिंह ने की। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में गीतांशु सिकरवार, दिव्यशाली गुप्ता, अपूर्व जैन, अश्मित मित्तल, कीर्ति सिंह, प्रबल चौधरी, खगेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे। सीसीएलए महासचिव अजय शर्मा, संयोजक बृजेश शर्मा मौजूद रहे।
________________________________________
आगरा, 06 जुलाई। नेशनल चैंबर भवन में शनिवार को हुई उपभोक्ता मामलों के प्रकोष्ठ की बैठक में उपभोक्ता अधिनियम के तहत उपभोक्ता के अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की गई।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि वस्तुओं की खरीद व सेवाएं प्राप्त करना यह सभी उपभोक्ता के अधिकार के दायरे में आता है। यदि उपभोक्ता द्वारा किसी खरीद पर या सेवा पर अपने को ठगा महसूस किया जाता है और उसका मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न हो रहा है तो उसे उपभोक्ता फोरम में शिकायत करनी चाहिए। प्रकोष्ठ चेयरमैन संजय गुप्ता ने कहा कि इस हेतु टोल फ्री नम्बर 1800114000 का प्रयोग किया जा सकता है। बैठक में मनोज गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, नितेष अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, विजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
________________________________________
आगरा, 06 जुलाई। प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबिरानी मौर्या ने शनिवार को ताजगंज क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर पहुंचकर हाथरस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की।
यहां की शीला देवी (55) पत्नी मदन मोहन की भगदड़ का शिकार होने से मौत हुई थी। एक अन्य हेमलता पत्नी बृजमोहन को घायल अवस्था में हाथरस से लाकर यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वस्थ होने पर हेमलता को शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। कैबिनेट मंत्री ने पहले मृतक शीला देवी के घर पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद हेमलता के स्वास्थ्य का हाल जाना। प्रत्येक परिवार को निर्धारित आर्थिक सहायता राशि मिल चुकी है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments