सात लाख की शराब समेत चार तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा से लक्जरी कारों से करते थे सप्लाई
आगरा, 10 जुलाई। थाना हरीपर्वत पुलिस ने लक्जरी कारों से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को आईएसबीटी से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो कारें और सात लाख रुपये की शराब जब्त की गई।
पुलिस उपायुक्त शहर सूरज राय ने मीडिया को बताया कि एक सूचना पर आईएसबीटी के निकट दो लक्जरी कारों को रोका गया। चेकिंग के दौरान कारों की सीट के नीचे और दरवाजों में शराब की बोतलें मिलीं। इनमें सात लाख रुपये कीमत की 510 बोतलें, 84 हाफ बोतलें थीं।
अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि दोनों कारें पानीपत के ही प्रदीप नामक व्यक्ति की हैं। प्रदीप ही कारों में शराब रखकर देता था और व्हाटसएप के जरिए बताता था कि गाड़ियों को कहां ले जाना है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments