घर से नाराज होकर जींस-शर्ट में निकली किशोरी आईएसबीटी पर साड़ी में मिली, पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया बरामद
आगरा, 21 जुलाई। मां से नाराज होकर घर छोड़ कर गई थाना कमलानगर क्षेत्र की अमिता विहार कालोनी निवासी एक किशोरी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया। किशोरी घर से जींस और शर्ट पहनकर निकली थी, लेकिन जब उसे आईएसबीटी से बरामद किया गया तो वह साड़ी पहने हुए थी।
पुलिस के पूछने पर किशोरी ने बताया कि वह घर से साड़ी लेकर चली थी और पहचाने जाने से बचने के लिए उसने स्वयं ही साड़ी पहन ली थी। एसओ कमलानगर निशामक त्यागी ने मीडिया को बताया कि सोलह वर्षीया किशोरी के अधिकांश समय मोबाइल फोन पर ऑनलाइन रहने पर मां ने डांट दिया था। इससे नाराज किशोरी घर में रखे दस हजार रुपये लेकर दोपहर करीब दो बजे बाहर निकल गई।
बेटी को घर में न पाकर परिवारीजन कमलानगर थाने आए और पुलिस को उसका फोटो दिया। एसओ ने तुरंत टीम को लगाया। सीसीटीवी फुटेज के सहारे खोज करने पर जल्द ही किशोरी के बारे में पता चल गया। पुलिस को वह आईएसबीटी पर मिली। वह काले रंग की साड़ी पहने हुए थी। पुलिस ने उससे नाम पूछा तो वह घबरा गई, पुलिस ने फोटो से किशोरी को पहचाना। पता चला कि वह दिल्ली जाने की तैयारी में थी।
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है कि किशोरी के घर छोड़ने से के पीछे मां से विवाद के अलावा कोई और वजह तो नहीं है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments