Agra News: खबरें आगरा की...

________________________________________
नगर निगम की सेनेटरी वेस्ट वैन को महापौर ने दिखाई हरी झंडी
आगरा, 21 जुलाई। आवास विकास क्षेत्र के वार्ड 74 में नगर निगम आगरा द्वारा सेनेटरी इंक अभियान की शुरुआत की गई। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने रविवार को पुष्पांजलि गार्डेनिया अपार्टमेंट से सेनेटरी वेस्ट निस्तारण के लिए कूड़ा कलेक्शन वाहन को हरी झंडी दिखाई। 
इसके बाद अपार्टमेंट के क्लब हाउस में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि सेनेटरी इंक अभियान का विस्तार करके शहर के अन्य वार्डों में भी इसे चलाया जाएगा। अभियान को शुरू करने का उद्देश्य महिलाओं की निजी स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखना है। सेनेटरी पैड के निस्तारण के लिए अलग से नगर निगम की कूड़ा कलेक्शन वैन वार्ड में घर-घर पहुंचेगी और सेनेटरी पैड के वेस्ट को कलेक्ट करेगी। गोष्ठी के दौरान अपार्टमेंट और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
________________________________________
पुस्तक धार्मिक यात्रा का लोकार्पण
आगरा, 21 जुलाई। चेतना एवं साहित्य संगीत संगम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव अदन बाग एक्सटेंशन दयालबाग में किया गया। इस अवसर पर डॉ रमेश आनंद की यात्रा वृत्तांत की पुस्तक धार्मिक यात्रा का लोकार्पण चंद्रशेखर शर्मा, डॉ राजेंद्र मिलन, शीलेंद्र वशिष्ठ, सुशील सरित एवं दुर्गविजय सिंह दीप के हाथों संपन्न हुआ। 
कृति पर प्रकाश डालते हुए अशोक अश्रु ने कहा यह यात्रा वृत्तांत नितांत मौलिक है। डॉ असीम आनंद  अनिल अंजुमन ,विनय बंसल ,हरीश अग्रवाल ,और सुधीर शर्मा ने वर्षा ऋतु और गुरु पर्व अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। संचालन सुशील सरित ने किया।
________________________________________
कमलानगर में फर्जी जीएसटी अधिकारी पकड़ा गया 
आगरा, 21 जुलाई। कमला नगर में दुकानदारों से वसूली करने वाले एक फर्जी जीएसटी अधिकारी को पकड़ा गया है। कई दुकानदारों ने कहा कि आरोपी उनसे वसूली करने आता था। 
बताया गया है कि विगत शनिवार को एक व्यक्ति कमलानगर की एक महिला दुकानदार के पास पहुंचा और रुपयों की मांग करने लगा। इस दौरान वहां मौजूद दुकानदार के सीए ने कथित अधिकारी से कुछ सवाल जवाब किए तो वह सही उत्तर नहीं दे सका। शक होने पर उसे पकड़ने का प्रयास किया। आरोपी हेलमेट से दुकान का शीशा तोड़ कर भाग गया। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 
________________________________________
कई थानों में अपराधियों को दिलाई गई शपथ
आगरा, 21 जुलाई। जिले के कई थानों में रविवार को अपराधियों को शपथ दिलाई गई कि वह आगे से किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त नहीं रहेंगे। इन अपराधियों में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ व गोकशी जैसे अपराधों में संलिप्त लोग थे। यह शपथ थाना एत्माद्दौला, डौकी, निबोहरा, फतेहाबाद, बमरौली कटारा, जगनेर आदि में दिलाई गई। शपथ लेने वालों का मुचलका भी भरा गया। 
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments