जाको राखे साइयां: पति और जेठानी फंदे पर लटका गए महिला को, लेकिन रस्सी टूटने से बच गई जान!
आगरा, 11 जुलाई। कहावत है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है, या जिसकी रक्षा ईश्वर करता है उसे कौन मार सकता है। जिले के थाना डौकी में ऐसा ही वाकया हुआ। एक महिला को उसके पति और जेठानी ने मिलकर फांसी के फंदे पर लटका दिया, लेकिन रस्सी टूटने से उसकी जान बच गई।
पूठा झील निवासी पीड़ित महिला ने थाना डौकी में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि पति से जेठानी को लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर उसकी जान लेने का प्रयास किया।
तहरीर के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब दस बजे जेठानी के मोबाइल फोन पर उसके पति की कॉल आई। जेठानी किसी कार्य में व्यस्त थी। पत्नी ने फोन उठा लिया। फोन पर पति ने जेठानी को खेत पर आने को कहा।
महिला की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई है। घटना की जानकारी होने पर उसके मायके के लोग भी पहुंच गए। डौकी थाना प्रभारी निरीक्षक जयनरायन का कहना है कि कि पति-पत्नी का विवाद था। मामले की जांच की जा रही है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments