खबरें खेल की: नॉर्थ जोन सब जूनियर हॉकी में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा ने मुकाबले जीते

झांसी, 19 जुलाई। यहां खेली जा रही द्वितीय हाॅकी इण्डिया सब-जूनियर नार्थ ज़ोन (बालक/बालिका) हाॅकी चैम्पियनशिप में शुक्रवार को बालिका वर्ग में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा ने अपने मुकाबले जीत लिए। हरियाणा के लड़के भी अपना मैच जीतने में सफल रहे।
बालिकाओं के पहले मैच में हिमाचल ने चडीगढ़ के 3-0 से हराया। रिया, सोनम व शिखा ने 1-1 गोल किये। दूसरे मैच में पंजाब ने उत्तराखंड को 1-0 से हराया। यह गोल राजप्रीत कौर ने किया। तीसरे मैच में हरियाणा ने मेजबान उत्तर प्रदेश को 2-1 से हराया। हरियाणा की ओर से नैन्सी सरोहा व दिया ने 1-1 गोल किया। उत्तर प्रदेश की ओर से वैशाली सेन ने गोल किया। 
बालक वर्ग में हरियाणा ने चण्डीगढ़ को 4-0 गोल से हराया। 
मैचों के दौरान अतिथियों के रूप में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ओलंपियन मोहम्मद रियाज, राष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध खांडेकर, आरएसओ सुरेश बोनकर, डा रोहित पांडेय भी उपस्थित रहे। निर्णायकों में मधु कुमारी, पवनदीप कौर, शिवानी शर्मा, विनम्र खाण्डेकर, विनोद यादव व रश्मि सिंह रहीं। यह जानकारी हॉकी आगरा के सचिव संजय गौतम ने दी।
_____________________________________
16 बालिकाएं क्रिकेट के फाइनल ट्रायल को चयनित 
आगरा, 19 जुलाई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में पिछले दिनों यह हुई अंडर 19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के आधार पर जिले की सोलह बालिकाओं का चयन फाइनल ट्रायल के लिए किया गया है। ये ट्रायल कानपुर में 25 जुलाई को होंगे।
चयनित खिलाड़ियों में वंदना शर्मा, सानवी भाटिया, श्वेता सिंह, निकिता यादव, डॉली भरी सिंह, खुशी राठौर, अदिति राज, तान्या चतुर्वेदी, रमा कुशवाह, आंशिका चौधरी, उमा, यशिका कुमारी, जाग्रति चौधरी, माधवी सोलंकी, सुप्रिया अरेला शामिल हैं।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments