आगरा के कारोबारी के पुत्र की अमेरिका में हत्या, पंद्रह दिन पहले ही हुई थी शादी

आगरा, 19 जुलाई। थाना सदर क्षेत्र की हिमालय कॉलोनी निवासी कारोबारी पवन डासा के बेटे 29 साल के बेटे गोविन अमेरिका में बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोविन की पंद्रह दिन पहले ही मैक्सिको की सिंथिया जमोरा से शादी हुई थी। पवन डासा की पत्नी भी गोविन की शादी में शामिल होने के लिए अमेरिका गई थीं। वह अमेरिका में ही हैं।
यह वारदात विगत 16 जुलाई की रात को हुई। पवन डासा ने यहां मीडिया को बताया कि उनका बेटा गोविन और उसकी पत्नी सिंथिया एक पार्टी से अमेरिकी समय अनुसार रात करीब सवा आठ बजे घर लौट रहे थे। रास्ते में सामने आ रहे पिकअप ट्रक और बेटे की गाड़ी में टक्कर हो गई। इसको लेकर झगड़ा हो गया। विवाद में ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर बेटे को गोली मार दी।
पवन डासा का पुत्र गोविन और पुत्री दीप्सी अमेरिका के इंडियाना में रहते हैं। यह वारदात साउथ इमरसन एवेन्यू चौराहे, थॉमसन रोड पर हुई। हत्या के बाद बेटी दीप्सी को जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंची। उसने ही रात में आगरा में रह रहे पिता को सूचना दी।
कारोबारी पवन डासा की बेटी दीप्सी ने अमेरिका से इंजीनियरिंग की है और अमेरिका में ही जॉब कर रही है। वर्ष 2016 में गोविन भी अमेरिका चला गया था। उसने वहां इंजीनियरिंग की, इसके बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी खोल ली थी। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments