Agra News: खबरें आगरा की....

________________________________________
लालजी प्रसाद को कलाकारों ने दी संगीतमय श्रद्धांजलि
आगरा, 19 जुलाई। बज्मे गालिब और साहित्य संगीत संगम के संयुक्त तत्वावधान में नगर के वरिष्ठ कलाकार स्वर्गीय लालजी प्रसाद को समर्पित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ग्रैंड होटल सभागार में किया गया। 
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गज़ल गायक सुधीर नारायण और साथियों ने संगीतमय श्रद्धांजलि दी। प्रारंभ गणेश वंदना से हुआ। फिर कबीर के दोहे, चदरिया झीनी रे झीनी जैसे कबीर के पदों का गायन किया गया और समापन नजीर अकबराबादी के बंजारानामा से हुआ। कार्यक्रम में अरुण डंग, सुभाष सक्सेना, ज्योति प्रसाद, मनीष शर्मा, महेश धाकड़, प्रेमा वर्मा आदि ने लालजी प्रसाद की स्मृतियों को साझा किया। संचालन सुशील सरित ने किया। 
टेबल पर राज मैसी व कीबोर्ड पर देश दीप ने संगत की। सहयोगी कलाकार श्रेया, खुशी, राधा, गति और रिंकु चौरसिया थे। जसवंत सिंह, मनीष शर्मा, मनीष प्रभाकर, दीपक प्रसाद, रमेश प्रसाद, आकाशवाणी के श्री कृष्ण, सुनील खन्ना भी मौजूद रहे।
_______________________________________
"शक्ति" ने पार्क में लगाए 51 पौधे 
आगरा, 19 जुलाई। विज्ञान भारती, ब्रज प्रांत के आयाम 'शक्ति' की कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को आवास विकास सेक्टर सात के पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर विज्ञान भारती ब्रज प्रांत के प्रांत अध्यक्ष प्रो मनोज कुमार रावत ने विज्ञान भारती के द्वारा पर्यावरण संरक्षण में किया जा रहे योगदान पर प्रकाश डाला। 
'शक्ति' ब्रज प्रांत की प्रांत समन्वयक डॉ सीमा गुप्ता ने 'शक्ति' की नई कार्यकारिणी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान भारती, ब्रज प्रांत की महासचिव डा संध्या अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर डॉ गरिमा गुप्ता, सुमित गुप्ता, मनोज गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, राजीव कुमार गर्ग, अनुभा गुप्ता, योगेश गुप्ता, डॉ. अमित अग्रवाल, डा यशस्विता चौहान, रितु सिसोदिया आदि ने पौधारोपण में सहयोग प्रदान किया।
________________________________________
नवीन जैन ने लगाया एक पेड़ मां के नाम
आगरा, 19 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सांसद राज्यसभा नवीन जैन ने शुक्रवार को शास्त्रीपुरम सिकंदरा में 'एक पेड़ मां के नाम' रोपा। इस मौके पर उन्होंने अपनी मां प्रेमवती का स्मरण किया। कहा कि इस पेड़ के रूप में उनकी मां की याद हमेशा बनी रहेगी।
उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग अपने जीवन में कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाएं। परिजनों के मांगलिक पर्व और पुण्यतिथि के अवसर पर भी पौधा लगाना चाहिए ताकि उनका स्मरण सदैव बना रहे।
________________________________________
तीन लाख सदस्य बनाएगी एबीवीपी 
आगरा, 19 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत को तीन लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है। प्रांत मंत्री अंकित पटेल ने बताया कि 21 व 22 जुलाई को सभी जिलों की सदस्यता कार्यशाला होनी है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रांत सदस्यता प्रमुख मनमोहन सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। इस सदस्यता में ब्रज प्रान्त के हाई स्कूल और 10+2 स्कूल के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को सदस्य बनाना है। दूसरे चरण में महाविद्यालय सदस्यता 10 अगस्त से 20 अगस्त तक कॉलेज में चलाया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तान्या सिंह ने कहा कि तीसरे चरण में अन्य महाविद्यालय एवं निजी शिक्षण कोचिंग संस्थाओं में 20 से 25 अगस्त तक चलाया जाएगा।
________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments