ताज रबर डैम निर्माण को सीडब्ल्यूसी/एनएमसीजी की सभी आपत्तियों का निस्तारण, जल्द मिलेगी एनओसी

आगरा, 09 जुलाई। यमुना नदी पर स्थित ताजमहल के 1.5 किमी डाउन स्ट्रीम में प्रस्तावित रबर डैम/ताज बैराज निर्माण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया है। डैम के लिए सीडब्ल्यूसी/एनएमसीजी की सभी आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है। जल्द ही एनओसी मिलने की उम्मीद जगी है। 
यह जानकारी मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में हुई जिला पंचायत की सिंचाई बंधु की बैठक में दी गई बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया ने की। बैठक में बताया गया कि प्रस्तावित रबर डैम/ताज बैराज निर्माण के लिए आपत्तियों का निस्तारण कर वर्ष 2018 से 2023 तक के प्राप्त हाइड्रोमेट्रेलोजिकल डाटा को संकलित करते हुए अद्यतन इंफ्लो व आउट-फ्लो रिपोर्ट प्रेषित की गई है तथा जल्द एनओसी प्राप्त हो जायेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस कार्य में शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए।
बैठक में उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, विद्युत विभाग व वन विभाग तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड हाथरस व फिरोजाबाद के अनुपस्थित रहने एवं बैठक में सम्बन्धित विभागों के सक्षम अधिकारी के उपस्थित न रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी को नोटिस जारी करने तथा आगामी बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। 
जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सर्वाधिक जन शिकायत विद्युत विभाग की प्राप्त होती है, अपेक्षित अधिकारी अनुपस्थित होने पर समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता। बैठक में विद्युत समस्याओं, पौधारोपण, नलकूप सिंचाई आदि कई मुद्दों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई लोअर खण्ड कर्णपाल सिंह, उप्र जल निगम ग्रामीण से मोहित कुमार, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी ललित कुमार, अवर अभियंता नलकूप निर्माण खण्ड अभिषेक कुमार, नलकूप खण्ड विनोद कुमार गौतम, सहायक अभियंता सिंचाई नाहर सिंह, अधिशासी अभियंता विनिर्माण खण्ड किरावली सुभाष चन्द्र तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।  
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments