कमलानगर के कारोबारी की पत्नी काशी में गंगा में डूबी, एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी

आगरा, 22 जुलाई। कमलानगर के कारोबारी की पत्नी विगत सायं वाराणसी गंगा आरती के दौरान अचानक नाव का संतुलन बिगड़ जाने से नदी में डूब गई। उनकी तलाश में एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लगाई गईं, लेकिन बहाव तेज होने के कारण टीमों को रात तक सफलता नहीं मिली।
कमला नगर के रहने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता अपनी पत्नी 56 वर्षीया अर्चना गुप्ता, यूके में रहने वाले दोस्त और परिवार के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन करने गए थे। उन्होंने रविवार शाम को नमो घाट से नाव की बुकिंग की और नाव से अस्सी घाट पहुंचे, उस समय गंगा आरती हो रही थी। 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्चना गुप्ता नाव में खड़ी होकर मोबाइल फोन से आरती की वीडियो बना रही थीं, इसी दौरान एक नाव ने उनकी नाव में टक्कर मार दी। इससे उनका संतुलन बिगड़ गया। वे गंगा में गिर गईं।
रिपोर्ट के अनुसार, नाविक ने नाव किनारे पर लगाई और उन्हें छोड़कर भाग गया। अर्चना गुप्ता के गंगा में गिरने पर परिजन मदद की गुहार लगाते रहे, एक चाय वाला उन्हें पुलिस चौकी पर ले गया। इसके बाद एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तलाश में लगाई गईं। 
एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि नाव चला रहा नाविक महिला को बचाने के लिए गंगा में कूद गया लेकिन पानी की धारा तेज होने के कारण पता नहीं चल सका। 
वाराणसी के भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शुक्ला ने मीडिया को बताया कि महिला के पति ने फोन करके सूचना दी कि उनकी पत्नी नौका विहार के दौरान संतुलन बिगड़ने से गंगा में गिर गई। नाव पर नौ लोग सवार होकर नमो घाट से चले थे। एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम द्वारा महिला की खोज की जा रही है। 
________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments