Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 24 जुलाई। उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण स्थित राजकीय संकेत दिव्यांग विद्यालय में उपस्थित 55 बच्चों को सांकेतिक भाषा में वीडियो के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान, मेडिटेशन द्वारा शक्तियों का विकास, वॉल गेम द्वारा एकाग्रता का अभ्यास कराया गया।
अभियान के सदस्यों कैप्टन सूर्य प्रकाश, प्रभा, आशु, कीर्ति ने रूनकता स्थित सूरकुटी में दृष्टि बाधित 65 बच्चों को, राज योग के माध्यम से अष्ठ शक्तियों की प्राप्ति, एकाग्रता के विकास के लिए वाल गेम का अभ्यास कराया गया।
दिव्यांग जन सशक्तिकरण के लिए यह अभियान उत्तर प्रदेश सरकार एवं ब्रह्मकुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है।
________________________________________
आगरा, 24 जुलाई। 165वें आयकर दिवस के उपलक्ष्य में आयकर विभाग द्वारा बुधवार को आर.बी.एस. कॉलेज स्थित राव कृष्ण पाल सिंह प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
प्रधान आयकर आयुक्त-1 एस. नय्यर अली नजमी एवं प्रधान आयकर आयुक्त (सत्यापन एकक) सुनीता सिंह, संयुक्त आयकर आयुक्त शैलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। आयकर क्रीड़ा एवं मनोरंजन क्लब के बैनर तले आयकर अधिकारी अजय कुमार दुबे द्वारा निर्देशित एवं केशव प्रसाद सिंह द्वारा लिखित नाटक 'डिस्काउंट के दूल्हे' के मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटक में व्यंग्य के माध्यम से दहेज प्रथा पर प्रभावी प्रहार किया गया। नाटक में ललेश सिंह, सुशील कुमार, सरिता सिंह, सुहानी सहाय, नाज, रश्मि गोयल, ममता राजपूत, सुधीर कुमार, अखिल श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक आयकर (अन्वे.) डा. अमरजोत, आयकर अधिकारीगण अजय कुमार दुबे, लोकेश उप्रेती, अतुल चतुर्वेदी, आयकर निरीक्षकगण सुधीर कुमार एवं दिलीप गुप्ता द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गयी। नन्हें कलाकारों निहान मीना, समायरा सिन्हा, दिव्यम, अदिका सैनी, सौगात राय, अदित्री और जिज्ञासा सिंह की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। संचालन आयकर निरीक्षक रंजन सैनी द्वारा किया गया। इससे पूर्व प्रातःकालीन बेला में आयकर दिवस के उपलक्ष्य में आयकर आवासीय परिसर करकुंज में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 20 फलदार पौधों का रोपण किया गया।
________________________________________
आगरा, 24 जुलाई। अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बुधवार को सावन के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर पर लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मेला कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मेला कमेटी के पदाधिकारियों से मेले को जीरो वेस्ट और प्लास्टिक फ्री थीम पर आयोजित करने की अपील की। जिस पर मेला कमेटी के पदाधिकारियोें ने सहमति जताई।
अपर नगर आयुक्त बुधवार दोपहर को बल्केश्वर मंदिर पहुंचे। उनके साथ अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार भी थे। उन्होंने मंदिर कमेटी के लोगों से बात कर पूर्व बताई समस्याओं के समाधान के बारे में पूछा। इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष महेश निषाद और मंडल अध्यक्ष भजपा गिर्राज बंसल ने बताया कि अधिकांश समस्याएं दूर हो चुकी हैं और जो बाकी हैं उन पर काम चल रहा है।
अपर नगरायुक्त ने कहा कि मेले में आने वाला हर दुकानदार अपनी दुकान के समक्ष गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग रखने के लिए डस्टविन रखवाए। सिंगिल यूज प्लास्टिक का उपयोग किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए। गिर्राज बंसल ने इस दौरान बताया कि परिक्रमा मार्ग पर गड्ढों को भरने के लिए जो लाल गिट्टी व बजरी डाली गई है वह बरसात में बहकर सड़क पर बिखर गई है जिससे श्रद्धालुओं को परिकमा के दौरान दिक्कत हो सकती है। इस दौरान उनके साथ जेडएसओ राजीव बालियान, बवाग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज त्रिपाठी भी थे।
________________________________________
संयुक्त आयुक्त उद्योग को बताई समस्याएं
आगरा, 24 जुलाई। जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैंबर सभागार में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार के साथ हुई बैठक में औद्योगिक एवं व्यापारिक समस्याओं के सम्बन्ध में छह सूत्रीय प्रतिवेदन प्रेषित किया गया।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन औद्योगिक विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने किया।
बैठक में मनोज गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, गोपाल खंडेलवाल, सुशील बंसल, अतुल गर्ग, फिरोज खान, मो. बिलाल, शुभम बंसल, हर्षित अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, आदेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments