Agra News: खबरें आगरा की....

________________________________________
पार्षद शरद चौहान ने बाग फरजाना में शुरू कराया पिंक शौचालय, मेयर ने किया लोकार्पण 
आगरा, 17 जुलाई। बाग फरजाना के डा नवल किशोर चौराहे पर बुधवार को नगर निगम द्वारा बनाए गए पिंक सामुदायिक सुलभ शौचालय का लोकार्पण महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा द्वारा किया गया। नौ लाख  पिचत्तर हजार रुपये की लागत से तैयार हुए इस शौचालय में महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गये है। सैनिटरी पैड की मशीन भी लगाई गई है, पैड निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे। स्नानघर भी बनाया गया है। महापौर ने बताया कि इस तरह के टॉयलेट शहर में अन्य स्थानों पर भी तैयार हो रहे हैं।
इस मौके पर शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ज्ञान प्रकाश, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान, राजीव चतुर्वेदी, अनिल कत्याल, जवाहर सिंह जादौन, डा अमित सिंह पटेल, पार्षद विक्रांत सिंह, ललितेश चौधरी, राजा गोस्वामी, आलोक शर्मा, गुड्डू चाहर, दिनेश केसरी, सपन सेठ, प्रदीप गर्ग, ध्रुव बंसल आदि मौजूद थे।
________________________________________
नम्रता का राष्ट्रीय मास्टर पावरलिफ्टिंग के लिए चयन 
आगरा, 17 जुलाई। जिले की प्रतिभाशाली खिलाड़ी नम्रता गौतम का चयन राष्ट्रीय मास्टर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है। वह दिनांक 21 से 26 जुलाई तक इंदौर (मध्य प्रदेश) में होने वाली राष्ट्रीय मास्टर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से भाग लेंगी।
नम्रता ने विगत मई माह में मोदी नगर (गाजियाबाद) में संपन हुई उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर बालक एवं बालिका तथा मास्टर पुरुष एवम महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। यह जानकारी जिला पावरलिफ्टिंग एसोसियेशन के सचिव हरदीप सिंह हीरा ने दी।
जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष सुरेश महाजन, उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार एवं आगरा जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नरेन्द्र कुमार, नीलू धाकरे, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्येंद्रेश्वरी किरन एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गिरीश कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी सुभाष प्रताप अशोक कुमार भदौरिया ने हर्ष व्यक्त किया है l
________________________________________
142 अस्पतालों के पास अगस्त तक का समय!
आगरा, 17 जुलाई। जिले के 142 निजी अस्पतालों के लाइसेंस के नवीनीकरण का मामला अभी अटका हुआ है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि अस्पताल संचालकों को मानक पूरे करने के लिए नब्बे दिन का समय दिया गया है। अगस्त तक मानक पूरे करने हैं, मानक पूरे न होने पर पंजीकरण निरस्त किया जाएगा।
गौरतलब है कि अस्पतालों के लाइसेंस ​का नवीनीकरण हर साल होता है, मई में आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दी जाती है। इस बार 142 अस्पतालों में कमियां दूर नहीं हुई हैं।
________________________________________
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने रेल मंत्री को दिया मांग पत्र
आगरा, 17 जुलाई। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने आगरा जनपद की जनता की मांगों और धार्मिक पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया और आवश्यक कार्यवाही के लिए आग्रह किया।
योगेन्द्र उपाध्याय ने आग्रह किया कि दिल्ली से आने वाली अत्याधुनिक शताब्दी, वन्देभारत, गतिमान ट्रेनों  का एक हॉल्ट पीताम्बरा देवी की सिद्धपीठ के स्टेशन "दतिया" पर भी 2 मिनट के लिए रखा जाए। यह स्टेशन हिन्दू धार्मिक आस्था का एक प्रमुख केन्द्र है और इससे श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।
उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रस्ताव रखा कि आगरा से बटेश्वर हेतु एक टूरिस्ट लक्जरी शटल ट्रेन चलाई जाए। उन्होंने दिल्ली से आगरा हेतु एक सुपरफास्ट ट्रेन और आगरा से लखनऊ के लिए एक वन्दे भारत ट्रेन चलाने का भी सुझाव दिया। मंत्री ने आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन पर एक रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का भी मुद्दा उठाया। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments