अब पीएनबी में मिले दो हजार और पांच सौ रुपये के नकली नोट

आगरा, 12 जून। पंजाब नेशनल बैंक के करेंसी चेस्ट में दो हजार और पांच सौ के 13 नोट नकली निकले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के दावा प्रबंधक ने बैंक के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मात्र छह दिन के भीतर यह दूसरा मौका है जब बैंक में नकली नोट मिले हैं। छह दिन पहले भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में नकली नोट मिले थे। 
थाना प्रभारी निरीक्षक नाई की मंडी सुभाष चंद्र ने बताया कि आरबीआई के दावा अनुभाग के प्रबंधक आईपीएस गहलोत ने पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ से शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि नोट बंदी के दौरान कई बैंकों के करेंसी चेस्ट में नकली नोट जमा हुए। विगत
 फरवरी में एमजी रोड के पंजाब नेशनल बैंक से करेंसी चेस्ट आरबीआई में जमा कराया गया था। इसमें जांच करने पर दो हजार और पांच सौ के 13 नकली नोट मिले हैं। इस मामले में पहले रकाबगंज थाना में शिकायत की गई। थाना नाई की मंडी में अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि छह दिन पहले छीपीटोला स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के करेंसी चेस्ट में से भी दो-दो हजार के 11 नकली नोट मिले थे। इस बैंक ने भी फरवरी में ही करेंसी चेस्ट आरबीआई में जमा कराया था। रकाबगंज थाना पुलिस ने स्टेट बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments