Agra News: खबरें आगरा की....

________________________________________
घटिया आजम खां से सेंट जॉर्ज कालेज तक नाले से हटाए अतिक्रमण 
आगरा, 10 जून। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर सोमवार को दोपहर बाद संजय प्लेस से लेकर घटिया आजम खां चौराहा होते हुए सेंट जॉर्ज कॉलेज तक नाले नालियों पर किये गये अतिक्रमण पर नगर निगम की जेसीबी चली। इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये। नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में अफरातफरी मची रही। कुछ स्थानों पर दुकानदारों की निगम कर्मिर्यों से नोकझोंक भी हुई। इस दौरान 50 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया।
अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रवर्तन दल के प्रभारी एवं पशु कल्याण अधिकारी डा अजय सिंह ने बताया कि नाले, नालियों और फुटपाथों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार लोगों को मुनादी कर जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ दुकानदार अपने अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ आज कार्रवाई की गई। ये अभियान लगातार जारी रहेगा।
________________________________________
एसवीएस और आरबीएस अकादमी ने जीत दर्ज की
आगरा, 10 जून। मुफीद-ए-आम इंटर कालेज में स्थित विविधा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में चल रहे सब जूनियर अंतर क्रिकेट अकादमी लीग का तीसरा मैच राधावल्लभ  क्रिकेट अकादमी और एस बी एस क्रिकेट अकादमी के मध्य  राधावल्लभ क्रिकेट अकादमी में खेला गया। एस बी एस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 187 रन का लक्ष्य रखा। अंश प्रताप सिंह ने 88 रनो का योगदान दिया।  राधावल्लभ के रोहित व अवनीश ने 2-2 विकेट लिए तथा अर्थव, अनमोल व समीर ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राधावल्लभ क्रिकेट अकादमी की टीम 70 रन के योग पर आल आउट हो गई। आनंद ने 15 रनों का योगदान दिया एस बी एस अकादमी द्वारा गेंदबाजी करते हुए ध्रुव और वंश ने 3-3 विकेट तथा मानवेन्द्र ने 2 विकेट लिए प्लेयर ऑफ द मैच अंश प्रताप सिंह रहे।
लीग का चौथा मैच आर बी एस और स्पोर्ट्स विजार्ड के मध्य खेला गया, जिसमें आर बी एस ने जीत दर्ज की।
स्पोर्ट्स विजार्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए। अक्षित ने 38 रन, निखिल ने 20, भव्य ने 6 रनों का योगदान दिया। आर बी एस के अयान ने 4, शुभ ने 3, यश व अनिरुद्ध ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आर बी एस के रौनित ने 31, प्रभव ने 19, नैतिक ने 16 रन बनाए और छह विकेट से मैच जीत लिया। स्पोर्ट्स विजार्ड के वंश को 2 और अग्रिम व कार्तिक को  1-1 विकेट मिला। प्लेयर ऑफ द मैच अयान रहे।
इन मैचौं के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी ओम सेठ, विजय कपूर, बी एस भटनागर, शमी अहमद, अतुल सोलंकी, दीपक कौशिक, विवेक मोहन, हेमंत चाहर, शेखर, तरुण, समीर चतुर्वेदी, मधूसुदन मिश्रा आदि मौजूद रहे
________________________________________
गुरु अर्जन देव के शहीदी पर्व पर हुआ कीर्तन समागम और छबील वितरण 
आगरा, 10 जून। सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जन देव के शहीदी पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा गुरु का ताल में कीर्तन समागम और छबील यानी मीठे शरबत की प्याऊ का आयोजन किया गया।
गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह की सरपरस्ती में गुरुद्वारे के सेवादार छबील का वितरण करते रहे। बाबा अमरीक सिंह वह हेड ग्रंथी ज्ञानी हरबंस सिंह ने गुरु अर्जन देव की शहादत के बारे में बताया। इस दौरान जत्थेदार बाबा राजेंद्र सिंह,  टीटू सिंह आदि मौजूद रहे।
श्री गुरु सिंह सभा माईथान पर जसपाल सिंह अखंड कीर्तन जथे ने कीर्तन किया। महेंद्र पाल सिंह और मनजिंदर सिंह मौजी ने गुरु अरजन देव की शहीदी का प्रसंग सुनाया । मनोहर सिंह ने कीर्तन किया। प्रधान कंवल दीप सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। ज्ञानी कुलविन्दर सिंह नेबअरदास की। समागम में पाली सेठी, बंटी ग्रोवर, जगदीप सिंह साहनी, गुरमीत सिंह सेठी, सतविंदर सिंह, हरपाल सिंह, प्रवीन अरोड़ा, जस्सी भाई, अशोक सिंह, अवनीत कौर, हनी साहनी, परमजीत कौर,  कुलविन्दर पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments