Agra News -2: खबरें आगरा की-2....

________________________________________
राजस्व विभाग ने अंसल से वसूले सात करोड़
आगरा, 14 जून। तहसीलदार सदर अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि रेरा के बकाया में कुर्कशुदा खातों से विगत 27 मई से विशेष प्रयास करते हुये प्रतिदिन आगरा से दिल्ली पीएनबी शाखा कनॉट प्लेस दिल्ली के कई बैंकों में उपस्थित होकर वसूली की कार्यवाही की गयी। बकायेदार कम्पनी के विरूद्ध खाता कुर्की की कार्यवाही करते हुये ब्याज सहित धनराशि 6,70,36,786 रुपये वसूल किए गए।
दूसरे बिल्डर अंसल हाउसिंग लि. के तीन बकाया मांग पत्रों की बकाया धनराशि 58,99,497 रुपये भी विगत 29 मई को यूको बैंक दिल्ली जाकर वसूल कर लिए गए।
इसके अतिरिक्त रेरा देय के अन्य बकायेदार निखिल होम्स प्रा.लि. के विरूद्ध जारी 42 मांग पत्रों की बकाया धनराशि 21,92,29,265 रुपये की वसूली में अचल सम्पत्ति निखिल पार्क रॉयल खसरा नं 209-210 चमरौली 125 फीट, ताजनगरी द्वितीय फेस की कुर्की की कार्यवाही करते हुये, बकायेदार कम्पनी के ब्लॉक-ए में 12 टावर, बी में 12 टावर, सी में 12 टावर व डी में 5 टावर का अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-भवन लोक निर्माण विभाग आगरा से मूल्यांकन आख्या प्राप्त हो गयी है, जिसमें शीघ्र ही नीलामी तिथि नियत कर वसूली की कार्यवाही की जायेगी।
________________________________________
सड़क पर रखा जनरेटर, पचास हजार का जुर्माना
आगरा, 14 जून। नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा गत दिवस लायर्स कालोनी में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में नालियों पर  बनाये गये पक्के रैंप ध्वस्त किये गये। फुटपाथ पर रखे गये एक जनरेटर को नोटिस के बाद भी न हटाने पर जनरेटर स्वामी से मौके पर ही पचास हजार का जुर्माना वसूला गया। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम के प्रवर्तन दल ने जेडएसओ राजीव बालियान के नेतृत्व में वार्ड 34 में अपना अभियान शुरु किया। सड़क के किनारे फुटपाथ पर बड़ा जनरेटर रखने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी। इस पर जनरेटर स्वामियों को नोटिस जारी कर  वहां से जनरेटर दो दिन में हटाने की चेतावनी दी गई थी। तय समयसीमा निकलने के बाद भी जनरेटर न हटाये जाने पर जे दस लायर्स कालोनी निवासी अजय अग्रवाल पर मौके पर ही पचास हजार का जुर्माना लगा कर वसूल किया गया। वहीं पर महेश चंद कटारा ने अपनी दुकान के सामने लोहे की सीढ़ियां बना कर फुटपाथ को घेर लिया था। उनसे भी दो हजार का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं सुशील दीक्षित ने नोटिस मिलने के बाद अपना जनरेटर हटा लिया। यहां भी नाली पर जनरेटर रखने से सफाई नहीं हो पा रही थी।  
________________________________________
नाला निर्माण में लापरवाही, कार्यदायी संस्था पर दो लाख का जुर्माना
आगरा, 14 जून। नाला निर्माण के कार्य में अपेक्षित प्रगति और कार्य में लापरवाही पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्यदायी संस्था पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया। नाले का निर्माण 15वें आयोग के अंतर्गत स्वीकृत हुआ है।
जोन -3 ताजगंज जगनेर रोड के दोनों ओर के नालों का आरसीसी हृयूम पाइल द्वारा क्रास निर्माण के कार्य का ठेका मैसर्स मां पीताम्बरा पीठ कन्स्ट्रक्शन को दिया गया है। विगत दिनों निगम के इंजीनियरों ने कार्य का निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया था कि ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद मलबा पुराने पाइप स्थल पर ही छोड़ दिया गया था। नाले की लेबलिंग भी ठीक प्रकार से नहीं की गई थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बावजूद ठेकेदार द्वारा कमियों को ठीक नहीं किया गया और न ही निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति हो रही थी। 
________________________________________
आरबीएस और एसबीएस अकादमी जीती
आगरा, 14 जून। विविधा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में चल रहे सब जूनियर अंतर क्रिकेट अकादमी लीग का ग्यारहवां मैच आर बी एस क्रिकेट अकादमी और स्पोर्ट्स विजार्ड  क्रिकेट अकादमी   के मध्य स्पोर्ट्स विजार्ड अकादमी में खेला गया। जिसमें आर बी एस ने जीत दर्ज की। 
स्पोर्ट्स विजार्ड ने बल्लेबाजी करते हुए में 105 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें अग्रिम ने 31 रन बनाए, अथव 17, भव्य 11, अक्षित ने 10 रनों का योगदान दिया। आर बी एस के अयान, अनिरुद्ध, विनय को 2-2 विकेट मिले, शुभ प्रभव व‌‌‌ दक्ष को 1-1 विकेट मिला। बल्लेबाजी करते हुए आर बी एस के कुश ने 39 रन बनाए, नैतिक ने 28, प्रभव ने 21 रन बनाए, और 9 विकेट से मैच जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच कुश रहे।
बारहवां मैच एस बी एस और राधावल्लभ क्रिकेट अकादमी के मध्य राधावल्लभ के मैदान पर खेला गया। राधावल्लभ ने पहले बल्लेबाजी करते 101 रनों का लक्ष्य रखा।  खुशी के 39 रन, लव ने 12, अवनीश ने 10 रन का योगदान दिया। एस बी एस के रिषभ को 3 विकेट मिले, विनय व वंश को 2-2 विकेट मिले। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एस बी एस के मानवेन्द्र ने  37 दीपांश 18 गर्वित ने 9 रन बनाए और 5 विकेट से मैच जीत लिया। राधावल्लभ के अवनीश को 2 विकेट मिले, उत्कर्ष व शुभ को 1-1 विकेट मिला। प्लेयर ऑफ द मैच रिषभ रहे।
इस मैच के दौरान अतुल सोलंकी, सुमित, तरुण, विविधा क्रिकेट अकादमी के प्रधान समीर चतुर्वेदी, सचिव मधूसुदन मिश्रा, कोच राहुल प्रजापति गोविंद बघेल मौजूद रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments