बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा पर ट्रेनें भिड़ीं, नौ की मौत, 41 घायल
नई दिल्ली, 17 जून। बिहार-बंगाल की सीमा के पास सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में कंजनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए। इस ट्रेन दुर्घटना में 09 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रेलवे की टीम हादसे की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि कटिहार रेल डिवीजन के अंतर्गत रंगापानी और निजबाड़ी के पास हुए हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने कहा कि स्थिति गंभीर है। कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से चलकर सियालदह जा रही थी और इसी दौरान न्यू जलपाईगुड़ी में पीछे से एक मालगाड़ी उससे टकरा गई। शुरुआती खबरों में मृतकों की संख्या 15 बताई गई थी, लेकिन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सव्यसाची डे ने बताया कि दो लोको पायलट समेत नौ लोगों की मौत हुई। घायलों में नौ की हालत गंभीर है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत बड़ा हादसा हुआ है। निजबाड़ी से कुछ दूर पहले ट्रेन खड़ी थी। अचानक पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दो बोगी एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई। वहीं मालगाड़ी का एक डिब्बा हवा में ऊपर उठ गया। हादसे के बाद रेल परिचालन ठप है।
हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, 'एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।'
इस रेल हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से कहा है कि दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी, इस रेल हादसे की खबर सुनकर हैरान हूं। उन्होंने कहा कि जिले के एसपी-डीएम और रेस्क्यू टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया।
इधर, रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है। रेलवे ने कहा कि 03323508794, 03323833326, 03612731621, 03612731622, 03612731623, 9002041952, 9771441956, +916287801758, 03674263958, 03674263831, 03674263120, 03674263126, 03674263858 पर कॉल कर अपने परिजनों या अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments