आगरा में मायावती के भतीजे बोले- भाजपा, सपा, कांग्रेस वाले बहरूपिए, जनता इन्हें पहचान ले
आगरा, 11 अप्रैल। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने गुरुवार को यहां भाजपा, सपा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
जिले में पहली बार चुनावी सभा को संबोधित करने आए आकाश आनंद ने कहा कि ये सब बहरूपिए बनकर वोट मांग रहे हैं, इन्हें पहचान लें। भाजपा ने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। ये नहीं चाहते हैं कि बच्चे पढ़ें और उन्हें नौकरी मिले। कांग्रेस हाथ हिलाकर जनता को बेवकूफ मना रही है और लाल टोपी वाले अगर आपके बीच में आएं तो इन्हें टोपी पहनाकर वापस भेज देना।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आकाश आनंद इस बार बसपा के लिए मायावती के बाद दूसरे बड़े नेता के रूप में लीड कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने इस बार आगरा सुरक्षित सीट से पूजा अमरोही और फतेहपुरसीकरी सीट से राम निवास शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस दौरान आकाश आनंद ने बसपा कार्यकाल की सरकार में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments