विजयनगर व्यापारी हत्याकांड का चौथा अभियुक्त भी गिरफ्तार
आगरा, 11 अप्रैल। विजयनगर कालोनी के निकट पिछले दिनों हुई व्यापारी के घर डकैती एवं हत्या की घटना में संलिप्त वांछित चौथे अभियुक्त को थाना हरीपर्वत पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए अभियुक्त अभियुक्त मोहम्मद सालिम उर्फ साहिल पुत्र मोहम्मद आरिफ उर्फ शानू निवासी सब्जी मंडी छीपीटोला के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, 315 बोर का एक कारतूस और 2,820 बरामद किए। पुलिस ने उसे लंगड़े की चौकी से वॉटर वर्क्स की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि पुलिस डकैती की घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों व उनके मददगार तीन अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments