चैंबर शुरू करेगा मतदाता जागरूकता पखवाड़ा, मंडलायुक्त करेंगी उदघाटन
आगरा, 10 अप्रैल। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने मतदाता जागरूकता पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी अगले सप्ताह इसका उदघाटन कर सकती हैं। माहेश्वरी ने यह आश्वासन बुधवार को उनसे मिले चैंबर के प्रतिनिधिमंडल को दिया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने मंडलायुक्त को चैंबर द्वारा आयोजित किए जाने वाले पखवाड़े के बारे में जानकारी दी। मुलाकात के दौरान अतुल गुप्ता ने चैम्बर के नये भवन हेतु फाउंड्री नगर स्थित 5000 वर्ग मीटर में बने सीएफसी भवन में से 1000 वर्ग मीटर जगह आवंटित करने का निवेदन किया और बताया कि पूर्व में चैम्बर की इस मांग पर तत्कालीन जिलाधिकारी, उपयुक्त उद्योग द्वारा अपना सहमति पत्र भी दिया गया था।
प्रतिनिधिमंडल में राजीव गुप्ता, संजय गोयल, अम्बा प्रसाद गर्ग, नितेश अग्रवाल, अंशुल कौशल एवं सचिन सारस्वत शामिल थे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments