खबरें खेल जगत की......
आगरा, 16 अप्रैल। सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को तरणताल को खिलाड़ियों के लिए खोल दिया गया। क्रीड़ाधिकारी आगरा मण्डल सुनील चन्द्र जोशी एवं पूर्व क्रीड़ाधिकारी एस.एस. चौहान ने तरणताल का शुभारम्भ किया।
इस अवसर सविता श्रीवास्तव क्रीड़ाधिकारी, देवी प्रसाद, उपक्रीडाधिकारी प्रयागराज, हेमन्त भारद्वाज, जावेद, मनीष कुमार वर्मा, कल्पना चौधरी उपस्थित रहीं।
इसके अलावा क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा दो से सोलह अप्रैल तक 12 वर्षीय बालक/बालिका जिम्नास्टिक तथा 15 वर्षीय बालक/बालिका एथलेटिक्स एवं कबडडी खेल का केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा में संचालित किया गया। मंगलवार को केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर में इन तीन खेलों के कुल 98 खिलाड़ियों को सुनील चन्द्र जोशी द्वारा प्रमाण पत्र एवं टी-शर्ट प्रदान की गयी।
_________________________________________
आगरा, 16 अप्रैल। डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वावधान में चल रही अण्डर 19 बालिका डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप में मंगलवार को आगरा ब्लू ने आगरा रैड को पांच रन से हरा दिया।
स्टार नैक्स्ट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस आगरा रैड ने जीता और आगरा ब्लू को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। आगरा ब्लू ने निर्धारित 40 ओवर्स में सभी विकेट खो कर 217 रन बनाये। आंशिका चौधरी ने 87, भारती सिंह ने 59, वंशिका रघुवंशी ने 27 रनों का योगदान दिया। आगरा रैड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए माधवी सोलंकी ने 3 और सलोनी ने 2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आगरा रैड 212 रन बनाकर आउट हो गयी। कल के मैच में शतक लगाने वाली सानवी ने आज भी सर्वाधिक 92 रन बनाये। सानवी के अलावा अंजू ने 47 रन, माधवी सोलंकी ने 20 रनों का योगदान दिया। आगरा ब्लू की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए सुप्रिया, सुरक्षा और भारती सिंह ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। प्लेयर ऑफ द मैच अंशिका चौधरी को दिया गया। अंपायर अनीता लोधी एवं क्षमा सिंह रहीं।
_________________________________________
अण्डर 19 का ट्रायल 18 को
आगरा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के वर्ष 2024-25 के लिए अण्डर 19 आयु वर्ग के आगरा एवं हाथरस के ट्रायल अवन्ती बाई लोधी ग्राउण्ड पर प्रातः सात बजे से होगा। डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष सुनील जोशन की सूचना के अनुसार सभी खिलाड़ियों को पंजीकरण स्लिप और आधार कार्ड साथ लेकर ट्रॉयल पर पहुँचना है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments