ताजमहल में सीआईएसएफ जवान ने युवती से की मारपीट!
आगरा, 06 अप्रैल। ताजमहल फिर सुर्खियों में है। यहां शनिवार को दोपहर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान ने एक युवती से मारपीट कर दी है। युवतियों का ग्रुप ताजमहल में रील बना रहा था। मना करने पर बहस हुई। उसके बाद जवान ने युवती को धक्का दिया और उसके थप्पड़ मारा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ताजमहल पर रामबाग की चार युवतियों का एक ग्रुप घूमने पहुंचा था। सभी युवतियां ताजमहल के अंदर मस्जिद के पास के अपने मोबाइल फोन से रील बना रही थीं। इतने में एक सीआईएसएफ जवान ने उन्हें रील बनाने से मना किया।
युवतियों का आरोप है कि सीआईएसएफ जवान ने उनके साथ अभद्रता की। युवतियों ने जवान से कहा कि उन्हें नहीं पता था कि रील बनाने का मनाही है। अगर वह कहेंगे तो रील डिलीट कर दी जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि जवान के द्वारा मारपीट करने पर ग्रुप की दूसरी युवतियों ने अपनी साथी को बचाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि लड़की को कैसे मार रहे हो, वह लड़की है। जिस लड़की को जवान ने मारा वह नीचे गिर गई। इतने में लड़कियां कहने लगीं कि 112 पर फोन करो। शिकायत करो।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments