ताज को 105 रन से हराकर एससी एकेडमी सेमीफाइनल में
आगरा, 06 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वावधान में अंडर 19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप में शनिवार को एससी एकेडमी ने ताज एकेडमी को 105 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पहले क्वार्टर फाइनल में ताज एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। एससी एकेडमी ने बल्लेबाजी करते हुए 35.1 ओवर में सभी विकेट खो कर 224 रन बनाये। पुष्पेन्द्र उपाध्याय ने 61 रन, यश शर्मा ने 39 रन, राज भावनानी ने 26 रन बनाये। ताज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिवालय धाकरे ने 39 रन देकर छह विकेट, अरुण पाराशर ने दो विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ताज एकेडमी 119 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। सुमित वशिष्ठ ने 21, विनय कुमार ने 29 रन बनाये। एससी एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नितिन गोला ने चार विकेट, नितिन यादव और अनिल धाकरे ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। प्लेयर ऑफ द मैच नितिन गोला को यूपीसीए के चयनकर्ता ललित वर्मा ने प्रदान किया। अम्पायर अपूर्व यादव एवं विवेक प्रजापति रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments