भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने किरावली में किया क्षेत्रीय चुनाव कार्यालय का आरंभ
आगरा, 10 अप्रैल। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत, मौनी बाबा की पावन स्थली के नाम से विख्यात कस्बा किरावली में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का प्रवास रहा। तहसील मुख्यालय के सामने उन्होंने विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके उपरांत कस्बा स्थित निजी विद्यालय में बूथ सम्मेलन में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को चुनाव हेतु संबोधन किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महामंत्री का बड़ी माला और गदा भेंट कर जोशीला स्वागत किया।
इस दौरान सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि इस धरती ने सदैव अपना दुलार लुटाया है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, लोकसभा संयोजक हेमेंद्र शर्मा, पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत पौनिया, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता चौहान, लोकदल ब्रज क्षेत्र ब्रजेश चाहर,पूर्व विधायक डॉ राजेन्द्र सिंह, मधुसूदन शर्मा समेत अनेक नेतागण मौजूद रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments