Agra News-1: खबरें आगरा की....

ताज में एक और महिला पर्यटक की तबियत बिगड़ी
आगरा, 10 अप्रैल। ताजमहल का दीदार करने आ रहे पर्यटकों पर गर्मी का असर होना जारी है। बुधवार को भी एक महिला पर्यटक की तबीयत बिगड़ गई।
बताया गया है कि यह महिला पश्चिम बंगाल से ताजमहल का दीदार करने आई थी। तबियत बिगड़ने पर महिला पर्यटक को ताज सुरक्षा की टीम ने एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा। गौरतलब है कि जिले का तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने से ताजमहल में आने वाले पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई पर्यटकों की तबियत बिगड़ चुकी है।
________________________________________
महिला पर्यटक को गुम हुआ मोबाइल फोन लौटाया
आगरा, 10 अप्रैल। ताजमहल में बुधवार को एक महिला पर्यटक का मोबाइल फोन गुम हो गया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मचारियों ने कुछ देर की मशक्कत के बाद मोबाइल फोन ढूंढ निकाला और महिला को वापस कर दिया।
फोन मिलने के बाद महिला पर्यटक के चेहरे पर खुशी लौट आई और उसने एएसआई कर्मियों का आभार जताया।
________________________________________
आगरा कैंट पर जीआरपी ने जब्त की अवैध शराब
आगरा, 10 अप्रैल। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर निरंतर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आगरा कैंट स्टेशन पर अवैध शराब जब्त की। 
पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग एक लाख, 60 हजार रुपये बताई जा रही है। जीआरपी ने लगभग 58 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की। यह अवैध शराब निजामुद्दीन स्टेशन से नागपुर के लिए ले जाई जा रही थी। 
________________________________________
14 अप्रैल को दोपहिया वाहनों पर निकलेंगे प्रजापति समाज के अनुयायी
आगरा, 10 अप्रैल। दक्ष कन्या मां भगवती शोभायात्रा की तैयारियों को गति देने के लिए 14 अप्रैल को शहर में दो पहिया वाहन रैली निकाली जाएगी और शोभायात्रा का निमंत्रण दिया जायेगा। 
नालबंद चौराहा स्थित प्रजापति देवी मन्दिर पर विगत दिवस हुई बैठक में 28वीं दक्ष कन्या मां भगवती शोभायात्रा को भव्य रूप से मनाने के लिए युवाओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। संयोजक सुनहरी लाल गोला, अध्यक्ष अशोक गोला ने बताया कि शोभायात्रा में इस बार झांकियां 80 से अधिक निकलेंगीं। 
बैठक में महामंत्री नवीन प्रजापति, श्याम लाल प्रजापति, जय चन्द प्रजापति, सोनी प्रजापति, प्रभुदयाल प्रजापति, परमानन्द्र प्रजापति, रविन्द्र दक्ष, भारत, ओमप्रकाश प्रजापति, जगदीश दक्ष, गोपाल कृष्ण दक्ष, ललितेश गोला, जयसिंह, रघुवीर, अजय प्रजापति, राहुल, उमेश, सुनील बाबू, जीतू, सतीश, मनोज, राजकुमार, पवन, सन्त कुमार, सतीश प्रजापति, कहरई, रामगोपाल, अतर सिंह प्रजापति, अरविन्द गोला, प्रकाश प्रजापति, राजीव प्रजापति, रामप्रसाद करीला, मुनेश प्रजापति, अमर ङ्क्षसह श्रीराम गोला, हरि ओम प्रजापति, मीडिया प्रभारी सुमित प्रजापति उपस्थित रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments