प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे बांके बिहारी की शरण में
वाड्रा ने करीब बीस मिनट तक मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। दर्शन के बाद ठाकुरजी की प्रसादी कचौड़ी का आनंद लिया और भक्तों को प्रसाद भी बांटा।
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में सुख शांति की प्रार्थना की है। इसके आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव में बदलाव के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। निश्चित तौर पर देश के लोग और भगवान उनकी मेहनत को समझेंगे।
अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि देश के कई हिस्सों से लोग मुझे चुनाव लड़वाना चाहते हैं, और मैं भी राजनीति में आने का इच्छुक हूं। सही समय आने पर इसका निर्णय लेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक प्रदीप माथुर उनके साथ रहे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments