निर्दलीय पर्चा भरने पहुंचे विधायक पुत्र रामेश्वर चौधरी का नारा- "मोदी-योगी से बैर नहीं, राजकुमार चाहर तेरी खैर नहीं...," बाबूलाल भी पहुंचे कलेक्ट्रेट, बोले- चाहर को बदलो

आगरा, 15 अप्रैल। लोकसभा चुनावों में तीसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को फतेहपुर सीकरी सामान्य सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर चौधरी नामांकन दाखिल कर दिया। रामेश्वर चौधरी के पिता बाबूलाल फतेहपुर सीकरी से ही भाजपा के विधायक हैं। पिता-पुत्र अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार चाहर का विरोध कर रहे हैं। 
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से वर्ष 2019 में सांसद चुने गए राजकुमार चाहर को भाजपा ने पुनः प्रत्याशी घोषित किया है। फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने भी दावेदारी की थी, टिकट न मिलने पर क्षेत्र में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
रामेश्वर चौधरी के समर्थन में सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे पहुंचे विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा, मैंने भाजपा के साथ बगावत नहीं की है। आज भी पार्टी हाई कमान राजकुमार चाहर के बदले किसी और को टिकट दे दे तो बेटा अपना नाम वापस ले लेगा। मैंने कोई भाजपा के साथ अनुशासनहीनता नहीं की है। जनता मेरे बेटे को पसंद करती है इसलिए वह चुनाव लड़ रहा है।
रामेश्वर चौधरी ने नामांकन के बाद फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर पर हमला बोला। उन्होंने कहा, इस बार के चुनाव में फतेहपुर सीकरी से दलाली बाहर होगी। रामेश्वर ने "मोदी-योगी से बैर नहीं, राजकुमार चाहर तेरी खैर नहीं..." का नारा दिया।
फतेहपुरसीकरी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर, सपा कांग्रेस से कांग्रेस से रामनाथ सिकरवार और बसपा से पंडित रामनिवास शर्मा प्रत्याशी हैं। ऐसे में रामेश्वर चौधरी के निर्दलीय चुनाव लड़ने से फतेहपुर सीकरी सीट पर रोचक मुकाबला होगा।
इसके अलावा सोमवार को आगरा सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रो एसपी सिंह बघेल ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल के साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, पूर्व मंत्री व विधायक डा जीएस धर्मेश, धर्मपाल सिंह, पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे भी कलेक्ट्रेट पहुंचे।
आगरा में लोकसभा चुनावों के लिए 12 से 19 अप्रैल तक नामांकन हो रहे हैं। 13 को बैसाखी और 14 को रविवार के कारण अवकाश था। इसके बाद 17 को रामनवमी की छुट्टी है। इस वजह से प्रत्याशियों को पांच दिन ही नामांकन के लिए मिल रहे हैं। पहले दिन 44 नामांकन पत्र खरीदे गए थे। सबसे ज्यादा नामांकन 16 और 18 अप्रैल को संभावित हैं। 
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments