Agra News: खबरें आगरा की...

105वीं जयंती पर याद किए गए राजेंद्र रघुवंशी, नाटक "मैं भी कैसा पत्रकार हूं" का मंचन
आगरा, 20 अप्रैल। नाट्य पितामह राजेंद्र रघुवंशी की 105वीं जयंती पर शहर वासियों ने उन्हें याद किया। ‌यूथ हॉस्टल में आयोजित समारोह में सांस्कृतिक, साहित्यिक व नाट्य विधा से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय जन नाट्य संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव दिलीप रघुवंशी के निर्देशन में नाटक "मैं भी कैसा पत्रकार हूं" तथा रघुवंशी जी की रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति की गई। 
केंद्रीय हिंदी संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो रामवीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डॉ बचन सिंह सिकरवार, डा ज्योत्सना रघुवंशी, डॉ मीना यादव ने उनकी स्मृतियों को नमन किया। दिलीप रघुवंशी ने बताया कि स्वर्गीय रघुवंशी की एक पंक्ति 'बाधक हों तूफान बवंडर नाटक नहीं रुकेगा' आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। अंत में डॉक्यूमेंट्री नाटक नहीं रुकेगा प्रस्तुत की गई।
आगरा इप्टा के अध्यक्ष सुबोध गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संगीत निर्देशक परमानंद शर्मा, असलम खान, मुक्ति किंकर, जय कुमार, सूर्य देव,  आनंद बंसल, अनुज गोस्वामी, सूरज सिंह की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।  तकनीकी पक्ष संभाला सिद्धार्थ रघुवंशी ने। कुमकुम रघुवंशी, नीरज मिश्रा, वर्तिका सिंह, प्रियंका मिश्रा ने व्यवस्थाएं संभालीं।
____________________________________
फायर सेफ्टी वीक में हुई मॉक ड्रिल, मतदान की शपथ भी दिलाई गई
आगरा, 20 अप्रैल। नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक मुनेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक, पानी की टंकी के पास, कमलानगर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह फायर/एलपीजी सेफ्टी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समस्त वैतनिक एवं अवैतनिक पदाधिकारियों व भारतीय स्टेट बैंक की प्रबंधक दीपिका सिंह यादव व समस्त कार्मिकों ने प्रतिभाग किया गया। आग से बचाव व फायर फाइटिंग उपकरणों के प्रयोग के अभ्यास साथ ही वाले लोकसभा निर्वाचन में 
मतदान हेतु शपथ भी दिलवाई गयी।
अग्निशमन विभाग के एएसआई सोम प्रकाश व उनकी टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नवीन सारस्वत, डॉ योगेन्द्र शर्मा, मुकेश गुप्ता, सौरभ सक्सेना, अनूप कोटिया, राहुल पाल सिंह, करतार सिंह, नीरज राठौर, प्रमोद सिंह, ममता अग्रवाल, अंजू गर्ग, नूतन कुदेशिया व कल्पना कुदेशिया मौजूद रहीं। संचालन व आभार दीपक कुमार त्रिपाठी, प्र. सहायक उप नियन्त्रक, नागरिक सुरक्षा द्वारा किया गया।
____________________________________
जिलाधिकारी ने किया नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण
आगरा, 20 अप्रैल। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत शनिवार को नवीन गल्ला मंडी आगरा का निरीक्षण किया। उन्होंने नवीन गल्ला मंडी स्थल के साइट प्लान को देखा, विधानसभा वार बेरीकेडिंग व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवानगी तथा वापसी की कार्य योजना की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने नवीन गल्ला मंडी परिसर में नास्ता की दुकान व फलो के ठेले की स्टॉल, पेयजल, शौचालय, आदि व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा उचित दिशा निर्देश दिए।
रिजर्व पोलिंग पार्टी के ठहराव, सम्पूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांन्त तिवारी, एक्स ईएन पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
____________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments