आगरा सुरक्षित सीट पर आठ और फतेहपुरसीकरी पर एक नामांकन पत्र खारिज, सभी प्रमुख प्रत्याशियों के आवेदन वैध, अब आगरा में 11 और फतेहपुरसीकरी में दस प्रत्याशी
आगरा, 20 अप्रैल। जिला निर्वाचन कार्यालय में शनिवार को आगरा सुरक्षित सीट और फतेहपुर सीकरी की सामान्य सीट के लिए नामांकन पत्रों की जांच की गई। आगरा सीट पर आठ नामांकन पत्रों को अपूर्ण पाते हुए निरस्त कर दिया गया, जबकि फतेहपुरसीकरी के लिए एक नामांकन पत्र खारिज किया गया।
अपर जिलाधिकारी(नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ.जा.) में जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा प्रेक्षक प्रेरणा हिम्मतराव देशभ्रतार की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त 19 आवेदनों में से 11 आवेदन पत्र स्वीकार किये गये तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अन्तर्गत विभिन्न कारणों से नौ आवेदन पत्र निरस्त किये गये।
इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह द्वारा प्रेक्षक वरुण रंजन की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त 11 आवेदनों में से 10 आवेदन पत्र स्वीकार किये गये तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अन्तर्गत अपूर्ण पाने के कारण से एक आवेदन पत्र निरस्त किया गया।
आगरा
सत्यपाल सिंह बघेल (भाजपा), पूजा (बसपा), सुरेश चंद्र कर्दम (सपा), चंद्रपाल (आदर्श समाज पार्टी), आराम सिंह (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया), कुलदीप कुमार (भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी), महेंद्र सिंह (बहुजन मुक्ति पार्टी), सर्वेश कुमार (भारतीय मजदूर जनता पार्टी), जितेंद्र गौतम (लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी) के अलावा हसनूराम अंबेडकरी और पूजा के पर्चे वैध पाए गए।
फतेहपुर सीकरी
राजकुमार चाहर (भारतीय जनता पार्टी), रामनाथ सिंह सिकरवार (इंडियन नेशनल कांग्रेस), रामनिवास (बहुजन समाज पार्टी), गिर्राज सिंह (प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया), वेदप्रकाश (राष्ट्रीय जनसंचार दल), संगीता (भारतीय मजदूर जनता पार्टी), होतम सिंह (राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी) और तीन निर्दलीय क्रमशः कल्लन, राकेश कुमार और रामेश्वर सिंह के पर्चे वैध पाए गए।
Post a Comment
0 Comments