आगरा में चौबीस घंटों में गैंगरेप की दो वारदातें

आगरा, 18 मार्च। शहर में चौबीस घंटों में गैंगरेप की दो वारदातें सामने आने से पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल हैं। चौबीस घंटे पहले सिकंदरा क्षेत्र में युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया था, सोमवार को ट्रांस यमुना क्षेत्र में आठवीं की छात्रा को बंधक बनाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया।
वारदात को थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के एक होटल में अंजाम दिया गया। चार से पांच युवकों ने मिलकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह छात्रा चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची। मां को पूरी बात बताई। बाद मां बेटी को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा। खंदौली निवासी पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी कक्षा आठ की छात्रा है। एक महीने पहले बेटी हाथरस रोड पर सहेलियों के साथ ब्रदर पैलेस पर टिक्की खाने गई थी। यहां पर प्रकाश नगर थाना एत्माद्दौला निवासी टिंकू गुप्ता यहां पर डोसा व चाऊमिन बनाने का काम करता है। टिंकू ने उनकी बेटी को अपनी बातों में फंसा लिया। एक दिन उसने बेटी को बहला फुसलाकर ब्रदर पैलेस होटल में बुलाया। यहां पर उसके साथ रेप किया। बेटी ने डर के चलते किसी को ये बात नहीं बताई। 15 मार्च को बेटी पेपर देकर वापस आ रही थी। रास्ते में वह चाऊमिन खाने के लिए रुक गई। यहां पर टिंकू गुप्ता उसे अपनी बातों में फंसाकर होटल के कमरे में ले गया। टिंकू ने बेटी के साथ जबरन रेप किया। इसके बाद उसे कमरे में बंधक बना लिया। 16 मार्च की सुबह टिंकू ने होटल के कमरे में अपने दोस्तों को भी बुला लिया। उसके दोस्त लक्की और प्रमोद ने टिंकू के साथ मिलकर गैंग रेप किया। किसी तरह बेटी उनके चंगुल से निकल कर घर पहुंची। वह बुरी तरह घबराई हुई थी। मां के पूछने पर सारी बात बताई। थाना प्रभारी सुमनेश कुमार ने बताया कि छात्रा का मेडिकल कराया गया है। दो आरोपी टिंकू और प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी फरार है।
इससे पूर्व थाना सिकंदरा क्षेत्र के जंगल में तीन युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप किया था। गैंगरेप करने वालों में एक युवती का दोस्त था। उसने बहाने से युवती को मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद तीनों उसके साथ दरिंदगी की। पीड़िता ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इस पर पुलिस को सूचना दी। 24 घंटे में पुलिस ने तीनों आरोपी मोहित, अरविंद और योगेश को गिरफ्तार कर लिया। 18 साल की युवती सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली है। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि युवती की दोस्ती गायत्री विहार कॉलोनी निवासी मोहित से थी। वह उसे 3-4 बार पहले मिलने के लिए बुला चुका था। शनिवार को भी घुमाने की बात कहकर बुलाया। बाइक पर बैठाकर कैलाश मंदिर के पास जंगल में ले गया। जहां उसके साथ रेप किया। मोहित ने जंगल में अपने दोस्त शिवाकुंज निवासी अरविंद और केके नगर निवासी योगेश को भी बुला लिया। उन्होंने भी युवती के साथ रेप किया। 
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments