शादी के नौवें दिन दूल्हे ने लगा ली फांसी

आगरा, 17 मार्च। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत नगला पदी में शादी के नौवें दिन ही दूल्हे ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। दुल्हन मायके गई हुई थी। दूल्हे की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। दुल्हन भी वापस ससुराल आ गई। दूल्हे ने ये कदम क्यों उठाया, इस बारे में कोई भी कुछ बता नहीं पा रहा है। 
नगला पदी के रहने वाले अंकुश ध्वज ने शनिवार रात को गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अंकुश की शादी आठ मार्च को हुई थी। उसकी नई नवेली दुल्हन विदा होकर मायके में गई थी। सुबह-सुबह परिवार के लोगों ने जब अंकुश का शव फंदे पर लटका देखा तो चीत्कार मच गया। 
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।  पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अंकुश की मौत की खबर मिलते ही दुल्हन भी ससुराल वापस आ गई। पति के शव को देख वो बेसुध हो गई। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments