होटल की पार्किंग में खड़ी दो बसों और टेंपो ट्रैवलर में आग
आगरा, 13 मार्च। थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल की पार्किंग में खड़ी दो बसों और एक टेंपो ट्रैवलर में भीषण आग लग गई। पहले एक बस में आग लगी। आग ने पास में खड़ी दूसरी बस और टैंपो ट्रैवलर को भी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण बस में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
ताजनगरी फेस-2 में कृष्णा एवेन्यू के निकट मंगलवार देर रात करीब तीन बजे होटल की पार्किंग में खड़ी एक टूरिस्ट बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। होटल कर्मचारी ने बस से आग की लपटें उठती देखीं। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। होटल कर्मचारी और बस के चालक ने आग बुझाने का प्रयास किया। मगर, आग विकराल होती गई।
आग ने पास में खड़े टेंपो ट्रैवलर को चपेट में ले लिया।इसके बाद आग की चपेट में एक और बस आ गई। एक साथ तीन वाहनों में आग लगने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भी आ गए। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर आ गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में कोई नहीं था। ये बसें आदर्श ट्रैवल्स की बताई जा रही हैं। शुरुआती जांच में बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। सही कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही लग सकेगा।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments