Agra news: खबरें आगरा की....

चैंबर ने दिया ज्ञापन, वित्त मंत्री बोलीं - आगे की सरकार में विचार करेंगे
आगरा, 18 मार्च। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल के सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर उन्हें उद्योगों और व्यापारियों की समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अन्य समस्याओं के साथ ही कहा गया कि धारा 43बी(एच) जो एमएसएमई इकाई को देरी से भुगतान के लिए है, यह प्रावधान व्यवसायियों के लिए कठिनाई पैदा कर रहा है। 
वित्त मंत्री ने सभी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि कहा कि संसद का सत्र समाप्त हो चुका है, चुनाव आचार संहिता लग चुकी है, अतः अब विचार संभव नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे सरकार आने पर इस प्रावधान पर अवश्य विचार किया जायेगा। इस दौरान सीबीडीटी सदस्य प्रज्ञा सक्सेना भी उपस्थित रहीं। चैम्बर प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, आयकर प्रकोष्ठ चेयरमैन अनिल वर्मा और सीए प्रार्थना जालान मौजूद थीं।
______________________________________
आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज हुए राष्ट्रीय कॉर्फबॉल के मुकाबले
आगरा, 18 मार्च।  आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज शारदा यूनिवर्सिटी कीठम में शुरू हुई 19वीं सब जूनियर एवं 35वीं सीनियर राष्ट्रीय कॉर्फबॉल चैंपियनशिप में सोमवार को खेले गए मैचों में सीनियर वर्ग हरियाणा ने उत्तराखंड को 16=0 से हराया, छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को 13=9 से हराया ,महाराष्ट्र ने पंजाब को 11=5 सेहराया, केरल ने दिल्ली को 14=5 से हराया। राजस्थान ने उत्तर प्रदेश ए टीम को 14=7 से हराया। हरियाणा ने झारखंड को 22=6 से हराया, मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को 6=0 से हराया। तमिलनाडु ने तेलंगाना को 16=11 से हराया। वेस्ट बंगाल ने राजस्थान को 7=6 से हराया। हरियाणा ने बिहार को 17=5 से हराया। हिमाचल प्रदेश ने गोवा को 5=1 से हराया। जम्मू कश्मीर ने मध्य प्रदेश को 16=9 से हराया केरल ने छत्तीसगढ़ को 14=8 से हराया। पंजाब ने उत्तर प्रदेश एक को 11=2 से हराया।
सब जूनियर वर्ग में खेले गए मैचों  में दिल्ली ने राजस्थान को 5 =1 से हराया हरियाणा ने कर्नाटक को 13=00 से हराया ,महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 12=2 से हराया।
पंजाब ने वेस्ट बंगाल को 4=0 से हराया, तमिलनाडु ने गोवा गोवा ने तमिलनाडु को 5=0 से हराया, छत्तीसगढ़ ने उड़ीसा को 13=00 से हराया ,केरल ने हिमाचल प्रदेश को 9=1 से हराया ,उत्तर प्रदेश बी टीम ने उत्तर प्रदेश ए टीम को 3=0 से  हराकर अपने-अपने मैच जीते।
इससे पूर्व मनीष गुप्ता डिप्टी रजिस्ट्रार शारदा यूनिवर्सिटी,  धर्म सिंह, अशोक सिंह ,वी आर सुमन, राम कुमार शर्मा ,रीनेश मित्तल, वीरेंद्र वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। निर्णायक राजेश सैनी, संदीप, विनोद, रोहित, वरुण ,सोनाक्षी खजुरिया, निकिता गायकवाड, साक्षी राजपूत केतन भापकर थे।
______________________________________
आगरा आने वाली ट्रेन अजमेर के मालगाड़ी से टकराई, इंजन और चार कोच पटरी से उतरे 
आगरा, 18 मार्च। अहमदाबाद चलकर आगरा छावनी आने वाली साबरमती-आगरा कैंट (12548) ट्रेन राजस्थान के अजमेर जिले में मालगाड़ी से टकरा गई। इससे साबरमती एक्सप्रेस के इंजन और चार कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में तीन यात्री घायल हो गए। यह हादसा रविवार रात 1:04 बजे हुआ। ट्रेन यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद छह ट्रेनें रद्द की गई और दो का रूट बदला गया।
अजमेर रेलवे जंक्शन से करीब सात किलोमीटर आगे मदार रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ। साबरमती एक्सप्रेस को रेड सिग्नल पर रुकना था। लेकिन, नहीं रोकी गई। वह थोड़ी आगे आ गई। इस वजह से ट्रैक पर आगे चल रही मालगाड़ी से टकरा गई। दोनों ट्रेनों की रफ्तार कम थी। मालगाड़ी के पिछले हिस्से से एक्सप्रेस ट्रेन के आगे का हिस्सा टकरा गया। इससे पहले ही लोको पायलट ने खतरे को भांप लिया था। उसने इमरजेंसी ब्रेक भी लगा दिए थे। इसलिए बड़ा हादसा टल गया।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments