Agra News: खबरें आगरा की...

एमएसएमई की ग्लोबल मार्केटिंग कार्यशाला 19 को आगरा में 
आगरा, 17 मार्च। एमएसएमई की नेशनल सेमीनार ऑन ग्लोबल मार्केटिंग में उत्पाद निर्माताओं को अपने उत्पाद को वैश्विक बाजार में बेचने व शरीदने के नुस्खे व तरीके सुझाए जाएंगे। छोटे व्यापारियों को वैश्विक बाजार में उतरने से लेकर प्रचार प्रसार के सही व ई मार्केटिंग जैसे आधुनिक तरीकों की जानकारी दी जाएगी। एमएसएमई की नेशनल सेमीनार ऑन ग्लोबल मार्केटिंग आयोजन 19 मार्च को कैलाश पुरी रोड स्थित होटल भावना क्लार्क में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न उत्पादों के 200 से अधिक निर्माता व व्यापारी भाग लेंगे। 
यह जानकारी आज होटल भावना क्लार्क में आयोजित आमंत्रण पत्र के विमोचन कार्यक्रम में एमएसएमई के सहायक निदेशक एवं सेमिनार समन्वयक सुशील यादव ने दी। इस अवसर पर एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने सेमिनार के लिए शुभकामनाएं दीं।
उप निदेशक ब्रजेश यादव ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में ग्लोबल मार्केटिंग के इंटरनेशनल कन्सलटेंट लोकेश पाराशर, ब्रांड बिल्डिंग एक्सपर्ट सीए अनिरुद्ध तिवारी, ओएनडीसी के दिल्ली एनसीआर एरिया हेड प्रफुल्ल व माई स्टोर की को फाउंडर कीर्ति भी मौजूद रहेंगी।
_______________________________________
शास्त्रीपुरम जन सेवा समिति ने मनाया होली मिलन समारोह
आगरा, 17 मार्च। शास्त्रीपुरम जन सेवा समिति ने रविवार को ए ब्लॉक के टंकी वाले पार्क में होली मिलन समारोह मनाया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने इस अवसर आश्वासन दिया कि विकास की दौड़ में शास्त्रीपुरम की पिछड़ने नहीं दिया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद पार्षद प्रवीणा राजावत ने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष डॉ. भानु प्रताप सिंह ने सांसद का परिचय दिया।  संचालन सचिव डॉ. लाखन सिंह ने किया।
होली मिलन समारोह में देवेंद्र सिंह परमार, राजवीर सिंह, किशन सिंह चाहर, भजनलाल प्रधान, सुनील शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, राजकिशोर परमार, तरुन कुमार, अजय सिकरवार, जगदीश सिंह सोलंकी, मुन्नालाल राजपूत, रामवीर सिंह, भारत भूषण, ओम दीक्षित, मुकेश गोयल, रजत आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
_______________________________________
पंद्रह हजार के इनामी को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी
आगरा, 17 मार्च। थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में सराफे की दुकान में चोरी करने वाले बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घायल को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
एसीपी बमरौली कटारा अमरदीप पाल ने बताया कि 17 मार्च को बमरौली कटारा थाने में सराफा की दुकान की छत काटकर आभूषण चोरी की मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस को सूचना मिली की वारदात को अंजाम देने वाला एक बदमाश भागने की फिराक में है।
पुलिस और एसओजी ने उसे घेर लिया। बदमाश ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के घुटने के नीचे गोली लगी। बदमाश के पास से एक तमंचा, चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं। बदमाश बावरिया जाति का है। उसका नाम जितेंद्र है। बदायूं का रहने वाला है। पुलिस ने घायल को उपचार के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा है।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments