Agra news: खबरें आगरा की....

ट्रक में स्पेयर पार्ट्स की जगह शराब की तस्करी
आगरा, 11 मार्च। स्पेयर पार्ट्स के नाम पर शराब की तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है। जीएसटी टीम द्वारा बिल चेक करने के लिए ट्रक रोके जाने पर इस तस्करी का खुलासा हुआ।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव नजदीक होने से शराब तस्करी के मामले भी बढ़ने लगे हैं। तीन दिन पहले ग्वालियर हाइवे पर एसजीएसटी की टीम ने ई—वे बिल पर शक होने पर एक ट्रक को पकड़ा था। ट्रक में स्पेयर पार्ट्स ले जाने का जिक्र था। टीम को देखकर ट्रक चालक वहां से भाग गया। इस पर एसजीएसटी महिला अधिकारी ने ट्रक को पकड़कर उसे कार्यालय पहुंचा दिया। आज जब ट्रक को चेक किया गया तो उसमें स्पेयर पार्ट्स की जगह शराब की पेटियां भरी हुई थीं। गिनती करने पर पेटियां 672 निकलीं। इसमें 459 पेटी व्हिस्की की और 172 पेटी बीयर की थीं। अपर आयुक्त ग्रेड वन मारुति शरण चौबे के अनुसार इन पेटियों को आबकरी विभाग को सौंपी जाएगी। इसकी सूचना दे दी गई है।
______________________________________
आगरा कॉलेज बोर्ड आफ ट्रस्ट के सदस्य पहुंचे ज्ञापन देने
आगरा, 11 मार्च। आगरा कॉलेज प्राचार्य प्रकरण का मामला इस समय चरम पर है। सात मार्च को बनाई गई आगरा कॉलेज बोर्ड आफ ट्रस्ट के सदस्य सोमवार को मंडलायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे। यहां उन्होंने अपर आयुक्त यशवर्धन श्रीवास्तव को मंडलायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा और बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग उठाई।
ज्ञापन के माध्यम से बोर्ड ऑफ ट्रस्ट के सदस्यों ने मंडल आयुक्त से मांग उठाई कि आगरा कॉलेज बोर्ड आफ ट्रस्ट कॉलेज की पैरंट संस्था है, जिसके 40 सदस्यों को उच्च शिक्षा अनुभाग दो द्वारा नामित किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि आगरा कॉलेज के बोर्ड ऑफ ट्रस्ट द्वारा प्रबंध समिति के ट्रस्ट के सदस्यों में पांच सदस्य नामित किए जाते हैं। शासन द्वारा बोर्ड ऑफ ट्रस्ट नामित किए जाने एवं इसके गठन के उपरांत प्रबंध समिति की बैठक एवं इसके द्वारा लिए गए निर्णय के विधिमान्य होने के लिए ट्रस्ट द्वारा नामित पांच सदस्यों की सहभागिता जरूरी है।
ज्ञापन के माध्यम से आगरा कॉलेज बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्यों ने मंडल आयुक्त से बैठक बुलाने की मांग उठाई। सदस्यों ने कहा कि आगरा कॉलेज प्राचार्य प्रकरण में आगरा कॉलेज बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में विचार जरूरी है। सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कॉलेज में समुचित प्रबंधन व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि प्राचार्य प्रकरण के संदर्भ में आगरा कॉलेज की पेरेंट्स संस्था बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में विचार किया जाना आवश्यक है। बोर्ड के सदस्यों ने कॉलेज के प्राचार्य की वर्तमान स्थिति के संबंध में बोर्ड ऑफ टेस्ट की बैठक के पूर्व कोई अंतिम निर्णय न लेने की भी आवाज उठाई। 
ज्ञापन देने वालों में ट्रस्ट के सदस्य महंत निर्मल गिरि,  ओम स्वरूप गर्ग, सुभाष ढल, भगवान सिंह शर्मा, डॉ सुनील उपाध्याय, भूपेंद्र ठाकुर, दिलीप वर्मा, सुनीता पाठक, सूरज शर्मा, सुनील करमचंदानी आदि मौजूद रहे।
________________________________
मेट्रो का लुत्फ लेने के लिए निरंतर बढ़ रही भीड़
आगरा, 11 मार्च। आगरा मेट्रो ट्रेन की लोगों को लुभा रही है। मेट्रो सेवा शुरू होने के चौथे दिन रविवार को सबसे ज्यादा 39616 यात्रियों ने आगरा मेट्रो में सफर किया। अब तक 1.22 लाख से अधिक यात्री आगरा मेट्रो में सफर कर चुके हैं।
आगरा मेट्रो सात मार्च से लोगों के लिए शुरू हो गई है। हर दिन मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। लोग परिवार के साथ मेट्रो का सफर करने पहुंच रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक मेट्रो स्टेशन पर लोगों की भीड़ दिख रही है।
भीड़ बढ़ने के साथ उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यात्रा के दौरान यदि किसी व्यक्ति का सामान ट्रेन अथवा स्टेशन परिसर में कहीं छूट जाता है तो उसे सकुशल वापस किया जा रहा है।
यूपी मेट्रो द्वारा अब तक 12 बैग यात्रियों को सकुशल वापस लौटाए गए हैं। आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन स्मार्ट सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं। इसके साथ ही आगरा मेट्रो की सुरक्षा हेतु विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।
यूपी मेट्रो द्वारा हर स्टेशन पर जरूरतमंद यात्रियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर आदि की सुविधा उपलब्ध है। यदी किसी यात्री को प्लेटफॉर्म तक जाने में परेशानी है तो वह स्टेशन कंट्रोलर को बोल कर व्हील चेयर की सुविधा ले सकता है। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments