पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन सुबह भी दस संदिग्ध पकड़े गए
आगरा, 18 फरवरी। जिले में चल रही पुलिस भर्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को पहली पाली में भी करीब दस संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
रविवार को भी 90 केंद्रों पर 45 हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। शनिवार को भी सॉल्वर गैंग ने पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की और पुलिस ने 12 सॉल्वर को पकड़ा। ऐसे में रविवार को चेकिंग और कड़ी कर दी गई।
सुबह से केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की लाइन लग गई थी। आठ बजे से प्रवेश शुरू कर दिया गया था। किसी भी गैजेट को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी। सुबह साढ़े नौ बजे तक प्रवेश दिया गया। केंद्रों पर डीएम और कमिश्नर ने निरीक्षण किया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments