Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 18 फरवरी। ताजमहल के साए में इन दिनों कन्नड़ मूवी की फिल्म की शूटिंग चल रही है। रविवार को पर्यटकों को जैसे ही इस बारे में पता चला तो वे फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री को देखने के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को पर्यटकों को हटाने में थोड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी।
यह शूटिंग कन्नड़ मूवी मार्टिन की बताई गई है। मार्टिन फिल्म के कई दृश्य ताजमहल में फिल्माए जा रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता के रूप में ध्रुव सामने आएंगे। शूटिंग पूरी होने के बाद जल्द ही मूवी रिलीज होगी। शूटिंग ताजमहल के फोरकोर्ट और वीवीआईपी एरिया में की जा रही है।
ताजमहल में आए हुए पर्यटकों को शूटिंग के बारे में जानकारी मिली वह लोग अभिनेता और अभिनेत्री की एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़े। हालांकि शूटिंग के आसपास सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने किसी तरह से भीड़ को संभाला।
___________________________________
आगरा, 18 फरवरी। पड़ोसी जिले मथुरा में रविवार की शाम मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे आगरा-दिल्ली ट्रैक बाधित हो गया। आगरा से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा कर दिया गया। वहीं दिल्ली से मथुरा आने वाली ट्रेनें धीमी गति से गुजरीं।
हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ, इससे रेलवे में अफरातफरी मच गई। जानकारी अधिकारियों को दी गई। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जो मालगाड़ी पटरी से उतरी, उसका इस्तेमाल ट्रैक किनारे गिट्टी डालने के लिए किया जाता है। इंजन के बाद छठा डिब्बा डिरेल हुआ।
___________________________________
आगरा, 18 फरवरी। आरोग्य भारती, ब्रज प्रांत द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य एवं डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन रविवार को मिथिला कृष्ण योग एवं नेचुरोपैथी सेंटर पश्चिमपुरी पर किया गया। जिसमें लोगों को आयुष मंत्रालय की आयुर्वेदिक औषधि आयु रक्षा, बाल रक्षा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा किट का निःशुल्क वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में डाॅ. राजकुमार शर्मा, डाॅ. राम नरेश शर्मा, पार्षद गौरव शर्मा, प्रवीना राजावत, प्रो. रीता निगम, डॉ. ब्रजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
___________________________________
फलों व मिष्ठान्न से हुई मां कामाख्या की पूजा
आगरा ,18 फरवरी। श्री मां कामाव्या सहस्त्र चण्डी 108 कुण्डीय महायज्ञ में गुप्त नवरात्रों की अष्टमी पर 108 किलो फल व मिष्ठान्न से पूजन किया गया।
सुनारी स्थित मैदान पर संचालित यज्ञ के दौरान अष्टमी और नवमी तिथि में वासुदेव गर्ग ने भी आहुति दी। इस अवसर पर फूलबंगला और मां का श्रृंगार भी कराया। महायज्ञ में परिणय सूत्र में बंधने वालों को घरेलू सामानों का उपहार भी दिया गया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments