फूफा और पिता लड़की को पुल से यमुना में फेंक गए, गोताखोरों ने बचाया
आगरा, 08 फरवरी। डौकी थाना क्षेत्र में यमुना के समोगर घाट पुल से नौवीं कक्षा की छात्रा को उसके ही पिता और फूफा ने नीचे फेंक दिया और मरा हुआ समझकर वहां से चले गए। वहां मौजूद एक गोताखोर ने यह दृश्य देख लिया और छात्रा को बचा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस को छात्रा ने पूरा घटनाक्रम बताया।
छात्रा ने बताया कि वह अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली है। किशोरी ने बताया कि बुधवार रात दो बजे पिता और फूफा समोगर पुल से नदी में फेंक कर चले गए। नदी किनारे मौजूद गोताखोरों ने उसे सकुशल बाहर निकाल लिया।
छात्रा की तहरीर पर बमरौली कटारा थाने में पिता और फूफा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पिता और फूफा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अलीगढ़ भेजी गई है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments