Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 08 फरवरी। एंग्लो बंगाली गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक के खिलाफ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की घोषणा कर दी है। शिक्षक संघ प्रबंधक को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। इसके लिए तीन चरणों में आंदोलन चलाएगा। शुक्रवार से शिक्षक काली पट्टी बांधकर आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
जिलाध्यक्ष डॉक्टर विशाल आनंद द्वारा गुरुवार को आगरा के बैप्टिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने शिक्षकों को आंदोलन के लिए प्रेरित किया और कहा कि हम विभिन्न चरणों में यह आंदोलन शुरू करेंगे। जब तक कथित प्रबंधक को बर्खास्त नहीं कर दिया जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
मंडलीय मंत्री अजय शर्मा ने बताया कि आंदोलन के पहले चरण में शुक्रवार को जिले के शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। मंडल आयुक्त व जिलाधिकारी से मुलाकात कर एंग्लो बंगाली गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रकरण को उनके सामने रखा जाएगा। प्रबंधक को हटाने की मांग की जाएगी।
दूसरे चरण में आंदोलनकारी सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में शिक्षकों के शोषण और उत्पीड़न के बारे में जानकारी देंगे और इस मामले की जांच किसी सक्षम जांच एजेंसी से करवाने की मांग करेंगे। अगर इसके बावजूद भी प्रबंधक को नहीं हटाया गया तो "डेरा डालो घेरा डालो" कार्यक्रम के तहत प्रबंधक और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों को घेर कर प्रदर्शन किया जाएगा। फिर भी इस मुद्दे का समाधान नहीं निकाला गया तो संगठन आगामी बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार भी कर सकता हैं। बैठक में कोषाध्यक्ष प्रभात समाधिया, उपाध्यक्ष विमल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, यतेंद्र सेंगर, शालिनी शर्मा, विश्वधर शुक्ला, सौरभ गुप्ता, अंकित शर्मा, सुधीर जैन, शिवराम शर्मा, विवेक दीक्षित मौजूद रहे।
_____________________________________
आगरा, 08 फरवरी। समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त कक्षा एक से 12वीं तक के माध्यमिक विद्यालयों का खुलने का समय 12 फरवरी से प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक रहेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समस्त विद्यालयों द्वारा उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।_____________________________________
आगरा, 08 फरवरी। शास्त्रीपुरम सुनारी में जेसीबी चौराहे पर कामाख्या देवी का ग्यारह दिवसीय अनुष्ठान सहस्त्र चंडी 108 कुण्डीय महायज्ञ 10 से 20 फरवरी तक सम्पन्न होगा।
महायज्ञ स्थल की मिट्टी व धान की फूस से देवी, देवताओं की 60 मूर्तियां तैयार की गई हैं। नौ फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें महिलाओं के साथ ही असम से आए संत कीर्तिनाथ के गुरु गोपालदास महाराज भी शामिल होंगे।
कीर्तिनाथ महाराज ने बताया कि देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों के 300 से संत, साधुओं के लिए रैन बसेरा तैयार किया गया है। 107 सह कुण्ड व एक प्रधान कुण्ड तैयार किया गया है। आयोजन सेवा समिति के महामंत्री अजय गोयल ने बताया कि संत सम्मेलन, सामूहिक विवाह समारोह, यज्ञोपवीत आयोजन भी होंगे। प्रतिदिन प्रातः सात बजे से गौ पूजन व अभिषेक के साथ महायज्ञ का शुभारम्भ होगा। प्रतिदिन श्रीराम कथा का आयोजन दोपहर 3-6 बजे तक व श्रीराम लीला का मंचन शाम सात से रात 11.30 बजे तक किया जाएगा।
_____________________________________
आगरा, 08 फरवरी। यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को गंभीर हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पार कर रही दो महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गई। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर है।
आरपीएफ चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास की है। मरुधर एक्सप्रेस स्टेशन पर आ रही थी। तभी दो महिलाएं सना और मधु अलग-अलग रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं। वे ट्रेन की गति को भांप नहीं पाई और ट्रेन से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रेन से टकराकर काफी दूर जाकर गिरीं।
एत्माद्दौला के अब्बास नगर की रहने वाली सना की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बताया कि वह फोन पर बात करते हुए जा रही थी। उसका ध्यान ट्रेन पर नहीं था। सुशील नगर की रहने वाली मधु गंभीर रूप से घायल हो गई। सना स्टेशन के पास की रहने वाली थी। मौके पर उसके परिजन आ गए। मधु को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments