आगरा किले में टिकट रिसेलिंग की वीडियो समेत शिकायत, गार्ड को हटाया गया
आगरा, 09 फरवरी। आगरा किले में पथकर की टिकट की रिसेलिंग की शिकायत के बाद एएसआई ने गार्ड को ड्यूटी से हटा दिया है। एक गाइड ने इस बारे में वीडियो क्लिप के साथ कमिश्नर से शिकायत की थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ताजगंज के गाइड यामीन खान ने कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी को लिखित शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि आगरा किले में अंदर जाने के लिए दो टिकट हैं। एक टिकट एएसआई की है, जिसका मूल्य 40 रुपये है। दूसरा टिकट एडीए का है, जिसका मूल्य 10 रुपये है। किले के अंदर पहले एसआईएस सिक्योरिटी द्वारा एडीए की टिकट चेक की जाती है। फिर एएसआई के टिकट की जांच होती है। नियमानुसार एडीए वाली टिकट आधी फाड़कर वापस कर दी जाती है, लेकिन गार्ड ने आधी टिकट फाड़ कर वापस नहीं की।
शिकायत के बाद एएसआई द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक की गई। फुटेज में दिखा है कि गार्ड गजेंद्र सिंह टिकट चेक कर रहा है।
नियमानुसार एसआईएस के सिक्योरिटी गार्ड सिर्फ लाइन लगवाते हैं। टिकट चेक करने का अधिकार उनके पास नहीं है। पर्यटकों की टिकट चेक करने के लिए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर के पास एएसआई और एडीए के कर्मचारी तैनात रहते हैं। गार्ड को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments