Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 06 फरवरी। शाहगंज क्षेत्र में कोठी मीना बाजार के निकट मंगलवार की सुबह एक कार नाले में जा गिरी। एक चालक गाड़ी चलाना सीख रहा था। यह उसे भारी पड़ गया। स्टेयरिंग पर नियंत्रण न रख पाने के कारण कार सीधे नाले में जा गिरी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी मुंह के बल नाले के अंदर पड़ी है। आस-पास भीड़ जमा है। लोग गाड़ी को निकालने की जुगत में लगे हैं। बताया जा रहा है कि ड्राइवर गाड़ी का स्टेयरिंग संभाल नहीं पाया और गाड़ी तेजी से मोड़ दी जो सीधे रास्ते पर जाने की जगह नाले में गिर गई।
वीडियो में गाड़ी नाले में पड़ी दिख रही है। गाड़ी गिरने के बाद इलाके में भीड़ जमा हो गई। गाड़ी निकालने का कोई साधन नहीं मिल रहा था। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। कोठी मीना बाजार इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकलवाया और आस-पास जमा भीड़ को हटाया। चालक के चोटें आई हैं।
________________________________
आगरा, 06 फरवरी। रिपब्लिक ऑफ सूरीनाम के 15 सदस्यीय उच्चस्तरीय दल ने मंगलवार को ताजमहल का दीदार किया। दल में नेशनल असेंबली ऑफ रिपब्लिक ऑफ सूरीनाम के चेयरमैन मारीनुस बी के साथ 14 सदस्यों ने ताजमहल देखा।
दिल्ली से सड़क मार्ग आए दल का स्वागत महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने किया। उच्चस्तरीय दल के सदस्यों ने महापौर का अभिवादन किया। दल ने ताजमहल को देख उसकी खूबसूरती की तारीफ की। सभी ने ताजमहल में तस्वीरें खिंचवाईं और आगरा द्वारा किए गए स्वागत की प्रशंसा की।
________________________________
आगरा, 06 फरवरी। देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत में अब यात्रियों को 500 मिलिलीटर पानी की बोतल निःशुल्क मिलेगी। रेल मंत्रालय की ओर से रेलवे और आईआरसीटीसी को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं। अब तक वंदे भारत में यात्रियों को ये सुविधा नहीं थी।
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशास्ति श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों को वंदे भारत ट्रेनों में 500 मिलीलीटर रेल नीर बोतल बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलेगी। इस संबंध में रेलवे और आईआरसीटीसी को निर्देश जारी किए गए है निर्देशों के अनुसार, 500 मिलीलीटर की एक और रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर (पीडीडब्ल्यू) बोतल यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मांग पर परोसी जाएगी।
________________________________
Post a Comment
0 Comments