Agra News: खबरें आगरा की.....

रालोद जिलाध्यक्ष का युवा पुत्र आठ दिन से लापता
आगरा, 15 फरवरी। थाना मलपुरा क्षेत्र के ग्वालियर हाईवे स्थित गांव इटोरा के रहने वाले राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष महेश कुमार जाटव का 30 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार विगत आठ फरवरी से लापता है। परेशान परिवार ने पुलिस से बेटे को खोजने की फरियाद लगाई है।
जिलाध्यक्ष महेश कुमार जाटव का कहना है कि आठ फरवरी को बुखार आने पर पंकज कुमार दवा लेने के लिए थाना शाहगंज क्षेत्र के खेरिया मोड़ गए थे। वहीं से उन्हें इंडियन ऑयल की मीटिंग में भी जाना था क्योंकि वह पेट्रोल पंप खेरागढ़ में चलते हैं। जब वह शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता सताने लगी। महेश का कहना है कि उन्होंने आठ फरवरी को ही थाना शाहगंज में बेटे की लापता होने की गुमशुदी लिखा दी थी। पुलिस एक हफ्ते में भी पुलिस बेटे को नहीं खोज पाई है।
महेश कुमार जाटव खुद भी अपने बेटे पंकज को लगातार खोज रहे हैं लेकिन अभी तक कहीं पता नहीं चला है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से बेटे को जल्द से जल्द खोज कराने की गुहार लगाई है।
____________________________________
अमेरिकी राजदूत ने देखा हाथी और भालू संरक्षण केंद्र
आगरा, 15 फरवरी। अमेरिकी राजदूत एरिक माइकल गार्सेटी और उनके परिवार ने यहां वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण व देखभाल केंद्र और आगरा भालू संरक्षण केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्था के वन्यजीव संरक्षण कार्यों और बचाए गए हाथियों और स्लॉथ भालुओं के बारे में जाना। उन्होंने एनजीओ के रिफ्यूज टू राइड कैंपेन को भी अपना समर्थन दिया।
एरिक माइकल गार्सेटी एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ हैं और भारत में अमेरिकी राजदूत हैं। उन्होंने लॉस एंजिल्स के मेयर का पद भी वर्ष 2013 और 2017 में संभाला था। 
अपने परिवार के साथ उन्होंने वाइल्ड लाइफ एसओएस हाथी अस्पताल में हथिनी जिंजर का नियमित उपचार और लेजर थेरेपी देखा। हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में हथिनी लक्ष्मी के साथ प्रशिक्षण सत्र देखा। बंदी हाथियों को होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के बारे में जाना। घायल एवं वृद्ध हाथियों के इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से मुलाकात की।
अमेरिकी राजदूत ने अपने परिवार के साथ भालू संरक्षण केंद्र में रह रहे स्लॉथ भालुओं को देखा। उनकी देखभाल और पुनर्वास के बारे में जाना। हाथी अस्पताल में उन्होंने पौधा भी लगाया। एरिक गार्सेटी ने जानवरों की भलाई में सुधार लाने और एशियाई हाथियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उनकी देखभाल करने वाले कर्मचारियों, पशु चिकित्सकों सहित एनजीओ की टीम के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया। उन्होंने दोनों केन्द्रों पर वन विभाग और पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की।
____________________________________
चाहर 20 से कराएंगे सांसद खेल स्पर्धा, नमो दौड़ और क्रिकेट लीग का भी आयोजन
आगरा। सांसद राजकुमार चाहर ने गुरुवार को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रेस वार्ता में कहा कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल स्पर्धा 20 फरवरी से आयोजित की जाएगी। 
फतेहाबाद विधानसभा के डीएवी इंटर कॉलेज धिमिश्री से लेकर जारौली के मंदिर टीला तक के लिए 5-6 किलोमीटर की दूरी तक विकसित भारत का संकल्प लेकर नमो दौड़ 20 फरवरी को आयोजित की जाएगी।  21 फरवरी को आगरा ग्रामीण और खेरागढ़ विधानसभा के मध्य में कागारौल के रफीक अहमद इंटर कॉलेज के ग्राउंड से अकोला के मिनी स्टेडियम तक करीब 5 किलोमीटर तक नमो दौड़ का आयोजन किया जाएगा। दौड़ने वालों को ट्रॉफी के अलावा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 
सांसद ने बताया कि 20 फरवरी से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी सांसद खेल स्पर्धा प्रारंभ हो जाएगी। जिसमें कबड्डी, खो खो, कुश्ती, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स का आयोजन होगा। समापन 25 फरवरी को होगा। नमो क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन भी होगा। फतेहपुर सीकरी के लोकसभा क्षेत्र के गांवों की क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। यह आयोजन तीन स्थानों पर होगा। जिसमें चाहर एकेडमी, स्टार नेक्स्ट वायु बिहार और उड़ान क्रिकेट एकेडमी शामिल है। 23 फरवरी से लेकर मार्च के प्रथम सप्ताह तक नमो क्रिकेट प्रीमियर आयोजित की जाएगी। 
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments