झांसी हॉस्टल ने जीता 13वीं इंडियन ऑयल विनोद खण्डकर अण्डर-21 ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी का खिताब

झाँसी, 06 फरवरी। हॉकी छात्रावास झाँसी ने ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली इंडियन ऑयल विनोद खंडकर अंडर-21 गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उसने हॉकी भिवानी को पेनाल्टी शूट आउट में 4-3 से पराजित किया।
रोमांचक फाइनल मैच के पहले तीन क्वार्टर तक दोनों ही टीमें एक-दूसरे पर गोल करने के लिए संघर्ष करती रही, पर सफलता हासिल नही हुई। मैच के आखिरी क्वाटर के 48 वे मिनट में झाँसी को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर करन धानुक ने गोल कर झाँसी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मैच खत्म होने से दो मिनट पहले भिवानी के मोहित ने शानदार फील्ड गोल कर 1-1 की बराबर कर दिया।
निर्धारित समय का हूटर बजने के बाद मैच का नतीजा पेनाल्टी शूट आउट में पहुँचा। जहाँ झाँसी के गोलकीपर ने बेहतरीन बचाव कर मैच झाँसी के पक्ष में कर दिया। झाँसी की ओर से साजन यादव, अजय गोंड, विवेक यादव, इरफान हुसैन ने गोल किये। जबकि भिवानी टीम की ओर से सचिन, साहिल, अंकित ने गोल किये।
मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि डी आई जी झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने विजेता व उपविजेता ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कारों के साथ विजेता टीम को 31 हजार रुपये और उपविजेता टीम भिवानी को 21 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की। विशिष्ट अतिथि के रूप ओलंपियन मधु यादव, इकबाल सिंह संधू सुरजीत हॉकी सोसायटी, जी ड़ी रावल, संजय किचनर, शांतनु रघुवंशी, शुभ करमड रंधावा इंडियन ऑयल ऑपरेशन ऑफिसर आदि रहे।
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच झांसी के गोलकीपर ललित, बेस्ट फॉरवर्ड सृजन यादव, बेस्ट गोलकीपर ललित, बेस्ट फुलबैक करण धानुक और बेस्ट हाफबैक के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। पूर्व ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी मधु यादव सहित झांसी के स्थानीय वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी चिरौंजी लाल चौरसिया, के.के.पुरोहित व सफाहत उल्ला को भी सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट डारेक्टर राजेश विहारी, जबकि टैक्निकल टैबल पर सुनीता तिवारी, सतीश चन्द व विनम्र खण्डकर रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा ने एवं आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खण्डकर ने व्यक्त किया। 
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments