सुंदरकांड पाठ समाप्त होने के दो घंटे बाद भरभरा कर गिरी पानी की टंकी, टला बड़ा हादसा
आगरा, 15 जनवरी। यहां शमसाबाद रोड पर ओमश्री ग्रीन होम्स कॉलोनी में दो लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी भरभरा कर गिर गई। फलस्वरूप आसपास के घरों के अलावा गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। पूरी कॉलोनी में टंकी की सरिया, प्लास्टर बिखरा हुआ है। दो घण्टे पहले तक इस टंकी के नीचे सुंदरकांड का पाठ हो रहा था। कालोनी के निवासी दहशत में हैं।
शमसाबाद रोड पर कैरई रोई पर नगला कली में ओमश्री ग्रीन होम्स कॉलोनी फेज 14 बीघा में वर्ष 2009 में बनी थी। एडीए एप्रूव्ड कॉलोनी में वर्तमान में सत्तर घर रह रहे हैं। कॉलोनी निवासी अतुल शर्मा ने बताया कि रविवार को मकर संक्राति के उपलक्ष्य में सुंदर कांड का पाठ कराया गया था। रात 11 बजे तक प्रसाद वितरण हुआ। सुंदरकांड का पाठ टंकी के नीचे ही हुआ। रात लगभग एक बजे बहुत जोर से आवाज आई। लोग अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि पूरी टंकी गिर गई। पूरी कॉलोनी में पानी-पानी हो गया। पानी की टंकी गिरने से आसपास के घरों को भी नुकसान हुआ है। कई गाड़ियां भी टूट गई हैं।
योगेश शर्मा का कहना है कि लोग आक्रोशित हैं। बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि सुंदरकांड पाठ के दौरान अगर टंकी गिरती तो जनहानि भी हो सकती थी।
हरीश भारद्वाज ने बताया कि कॉलोनी में पानी की टंकी के पास ही कृष्ण कुमार का घर है। इसमें किराएदार रहते हैं। रात में जब पानी की टंकी गिरी तो इनके घर की बाउंड्रीवॉल, गेट टूट गया। पानी घर की खिड़कियों के शीशे तोड़कर अंदर गया। मलबे से इनका दरवाजा ब्लॉक हो गया। रात में ही कॉलोनी वालों ने मलबा हटाकर परिवार को बाहर निकाला।
अभिषेक सक्सेना का कहना है कि कॉलोनी के 70 परिवार पानी की टंकी पर ही निर्भर हैं। टंकी टूटने की वजह से पानी का संकट भी खड़ा हो गया है। एक-दो दिन में तो पानी की टंकी बनेगी नहीं। सत्तर परिवार बिना पानी के कैसे रहेंगे, यह बड़ा सवाल है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments